30/05/2023
खोज खबर देश बारा विशेष

बारां: नगर परिषद सभापति ज्योति पारस ने बांटे लाभार्थियों को पट्टे

नगर परिषद बारां की सभापति श्रीमती ज्योति पारस द्वारा प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैम्प के दौरान लाभार्थियों को पट्टे वितरीत किए गए।


नगर परिषद सभापति श्रीमती ज्योति पारस द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत कैम्पों का नगर परिषद द्वारा बारां शहर में वार्डवाइज आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है तथा प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू मुफ्त बिजली, 2000 यूनिट कृषि बिजली, 500 रूपए में गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, खाद्यान्न किट, इन्दिरा गांधी रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत वर्ष में 125 दिन रोजगार, कामधेनु पशु बीमा योजना, 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन आदि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों को इन शिविरों में लाभ प्रदान किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा मंगलवार को इन शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें स्वायत्त शासन विभाग कोटा की उप निदेशक द्वारा भी भाग लेकर कैम्प गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा वार्ड पार्षदगण आदि भी उपस्थित रहे।

 

Related posts

कभी MI ने साथ छोड़ा, वापसी पर IPL चैम्पियन बने; अब उनमें देखा जा रहा अगला भारतीय कप्तान : हार्दिक ने अकेले के दम पर जिताया पहला टी-20

Such Tak

विधायक मुकेश भाकर को रोहित गोदारा से मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कहा- इसे आखिरी चेतावनी मान लेना

Such Tak

पीएम मोदी की मां ने वोट डाला, 11 बजे तक 19.1% मतदान

Such Tak