30/09/2023
खोज खबर देश मौसम

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए महिला पंतजलि योग समिति द्वारा करवाया जा रहा है प्रोटोकाॅल प्रशिक्षण

आगामी 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाएगा। बारां शहर में भी पंतजलि योग समिति के तत्वाधान में योगाभ्यास प्रशिक्षण करवाया जा रहा है।
महिला पतंजलि योग समिति की प्रशिक्षिका कमला रानी तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेकानन्द उद्यान, कोटा रोड, बारां मे नियमित योग कक्षा का संचालन किया जा रहा है, जिसमें बडी संख्या में योगाभ्यास करवाया जाता है।
कमला रानी तनेजा ने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाएगा तथा इसी के अंतर्गत पंतजलि योग समिति द्वारा प्रातःकाल विवेकानन्द उद्यान में प्रोटोकॉल प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। तनेजा ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है तथा नियमित योग करने से कई गंभीर रोगों से मुक्ति के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक विकास और एक जीवन जीने की शैली है, इसे हर आयु वर्ग के लोगों को अपने सामर्थ्य अनुसार करना चाहिए। उन्होनें कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ रखने में सहायता करता है। योग करने से मनुष्य का मन और आत्मा संतुलित रहती है, लेकिन मात्र शरीर को सुडौल बनाने और मन को कुछ क्षणों के लिए नियंत्रण में रखने से मनुष्य का उद्देश्य पूरा नहीं होता। परमात्मा की प्राप्ति भक्ति योग से ही संभव है।

 

Related posts

जहांगीरपुरी: सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

Such Tak

सीपी जोशी ने गहलोत को बताया छलिया जादूगर, बोले-सिर्फ छल करना जानते हैं

Such Tak

पीजिये सबसे सस्ती अंग्रेजी शराब

Such Tak