30/09/2023
खोज खबर देश बारा विशेष

बारां: कांग्रेस ने नियुक्त किए जिले में ब्लॉक प्रभारी, मिलेगी संगठन को मजबूती

बारां जिले में कांग्रेस संगठन को गति प्रदान किए जाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी, बारां द्वारा ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए है।
कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां जिले में कांग्रेस संगठन को गति प्रदान किए जाने हेतु ब्लॉकवार दो-दो प्रभारी नियुक्त किए गए है जिसमें ब्लॉक अन्ता के लिए कृषि उपज मण्डी समिति समरानिया के चेयरमेन चितरंजन पाठक (भोलू) केलवाडा व धनराज मेहता, ब्लॉक मांगरोल के लिए कौशलकिशोर राठौर (चेयरमेन उपभोक्ता भण्डार बारां एवं उप प्रधान शाहबाद) व शरद शर्मा (उपाध्यक्ष उपभोक्ता भण्डार बारां), ब्लॉक बारां अशोक मीणा उम्मेदगंज चेयरमेन उपभोक्ता भण्डार अटरू व कस्तूरचंद नागर जिपस, बारां शहर के लिए नवीन सोन पार्षद व उमेश नागर पूर्व पार्षद, ब्लॉक अटरू में सेवादल अध्यक्ष शिवशंकर यादव व एनएसयूआई अध्यक्ष हिमान्शु धाकड, ब्लॉक किशनगंज में डीसीसी उपाध्यक्ष मनोज नागर रिझिंया व पूर्व डीसीसी उपाध्यक्ष सोहनलाल चौरसिया, ब्लॉक शाहबाद में कौशल सुमन चेयरमेन नगर पालिका मांगरोल व धर्मेन्द्र सुमन पार्षद मांगरोल, ब्लॉक छबडा में कानसिंह चौधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राजेन्द्र अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा ब्लॉक छीपाबडौद में धर्मेन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष शाहबाद व प्रदीप मेहता डीसीसी महामंत्री को ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा द्वारा सभी नियुक्त किए गए ब्लॉक प्रभारियों से कांग्रेस संगठन के कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ क्रियान्वित किए जाने का आग्रह किया है।

 

Related posts

जिला परिशद की स्थायी समितियों के अध्यक्ष, सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन

Such Tak

ग्राम पंचायत सुंदलक के बमूलिया गांव के गुर्जर मोहल्ले से हटवाया अतिक्रमण, सीसी रोड का होगा निर्माण

Such Tak

आज यूपी में 48 किमी चलेगी यात्रा: राहुल-प्रियंका पलायन से चर्चा में आए कैराना पहुंचेंगे, पढ़िए…अनोखे भारत जोड़ो यात्रियों की कहानी

Such Tak