ओवरब्रिज से चारमूर्ति की ओर उतरने के लिए बनने वाली सड़क में है बदलाव की जरूरत..
शहर के बहुप्रतीक्षित झालावाड़ रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत झालावाड़ रोड़ तेलफैक्ट्री से दीनदयाल पार्क तक ब्रिज तैयार किया जाएगा। साथ ही ब्रिज से नीचे उतरने के लिए चारमूर्ति की ओर से भी सड़क दी जाएगी। इससे सिर्फ वाहन चढ़ सकेंगे, लेकिन उतर नहीं सकेंगे। ऐसे में चारमूर्ति की ओर से ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए वाहन चालकों को दीनदयाल पार्क तक लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। अब इसके डिजाइन में लिए भी कोशिश शुरू हो गई है। आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट निदेशक मनोज माथुर ने बताया कि शहर के झालावाड़ रोड पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरु हो गया है। इसके तहत पिल्लर तैयार करने व पाइल कास्ट का कार्य किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि ब्रिज की कुल लंबाई करीब 900 मीटर रहेगी। वर्तमान में तय डिजायन के अनुसार ब्रिज लंबाई दीनदयाल पार्क से तेल फैक्ट्री की ओर करीब 500 मीटर तथा खजूरपुरा से चारमूर्ति की तरफ 190 मीटर रहेगी। इसके लिए दीनदयाल पार्क की तरफ 9, तेलफैक्ट्री क्षेत्र में 7 पिल्लर तथा चारमूर्ति की तरफ 2 पिलर बनाए जाएंगे। अभी खजूरपुरा की ओर से पाइल कास्ट का कार्य चल रहा है। फिलहाल 54 में से 40 पाइलकास्ट हाे चुके है। खजूरपुरा की ओर पिल्लर का कार्य होेने के दौरान करीब एक माह तक वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी। जिसका कार्य इसी सप्ताह से शुरु किया जाएगा।
सड़क को सात मीटर चौड़ाई में बनाने के होंगे प्रयास
प्रोजेक्ट निदेशक माथुर ने बताया कि वर्तमान डिजाइन के अनुसार ओवरब्रिज से चारमूर्ति की ओर उतरने वाली सड़क साढ़े 11 फीट की चौड़ाई है। जिससे वाहन ब्रिज से सिर्फ उतर सकते हैं, इस ओर से चढ़ नहीं सकेगें। इस तरफ से ब्रिज पर चढ़ने वाले वाहनों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। ऐसे में अब इस सड़क को भी अब सात मीटर की चौड़ाई में बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव बनवा कर भेजे हैं।