मांगरोल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ने क्षेत्र में रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से भावगढ़ सहरिया बस्ती, भावगढ़ काशीपुरा, भटेडिया में जन संपर्क किया गया। अभियान प्रभारी मनोज नागर ने बताया कि इन गांव में घर घर जाकर केंद्र सरकार की विफलताओं सहित तानाशाही, बेरोजगारी महंगाई की जानकारी दी।
वहीं राज्य सरकार की आेर से कराए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। रामस्वरूप बैरवा, अख्तर हुसैन, बख्तावर, सुरेश मीणा, किशनलाल मीणा, छीतरलाल गौतम, भंवरलाल मीणा, किशनलाल नागर, कमल नागर, पन्नालाल नागर, ब्रह्मानंद नागर, नरेश नागर, पप्पू सहरिया, रघुनाथ सहरिया, धनराज सिंह, भागचंद केवट, गजानंद बैरवा मौजूद थे।