बारां में ट्रक यूनियन और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद के कारण पिछले 5 दिन से बंद मंडी , मंगलवार से फिर खुल जाएगी। सोमवार को मंडी व्यापारियों और ट्रक यूनियन के बीच हुई वार्ता में पिछले समझौतों को लेकर ही दोनों पक्षों में सहमति बन गई, जिसके बाद मंगलवार से मंडी में जिंसों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जाएगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
ट्रक यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर 5 अप्रैल से ही मंडी व्यापारियों को माल उठाव के लिए ट्रक देने से इनकार कर दिया था। ट्रक यूनियन की ओर से मांग की जा रही थी कि मंडी से गोदामों तक व्यापारियों की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का संचालन बंद किया जाए। ट्रक नहीं मिल पाने से मंडी में डंप माल के उठाव को लेकर काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में व्यापारियों ने भी नीलामी का बहिष्कार कर दिया था। जिला प्रशासन की ओर से भी दोनो पक्षों में मध्यस्थता के लिए बैठक करवाई थी, लेकिन दोनों में सहमति नहीं बन सकी थी। स्थिति को देखते हुए मंडी प्रशासन ने भी मंडी बंद की घोषणा कर दी थी। इसके कारण मंडी 6 अप्रैल से ही बंद थी। सीजन के दौरान मंडी बंद रहने से किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
मंडी व्यापारी विमल बंसल और व्यापार मंडल अध्यक्ष देवकीनंदन बंसल ने बताया कि ट्रक यूनियन और व्यापारियों के बीच हुई वार्ता में पुराने समझौते की शर्तों के तहत व्यापारियों की ओर से मंडी से स्वयं के वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का उपयोग लिया जा सकेगा। दोनों पक्षों मे सहमति बनने के बाद मंगलवार से मंडी खोलने का निर्णय लिया है। मंडी सचिव मनोज मीना ने बताया कि मंडी में बंपर आवक को देखते हुए गेहूं की एकांतरे खरीद की जाएगी। मंगलवार को गेहूं और बुधवार को गेहूं के अलावा अन्य जिंसों की खरीद की जाएगी, जबकि लहसुन की नीलामी नियमित चलती रहेगी।