बीडीओ-सीईओ पर सत्ता पक्ष के दबाव में काम करने का लगाया आरोप l
अंता पंचायत समिति के प्रधान प्रखर कौशल ने पंचायत समिति की विकास अधिकारी समेत जिला परिषद सीईओ पर राजनीतिक दबाव में काम करने और उनके साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार, जान-बूझकर परेशान करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया है।
पंचायत समिति सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कौशल ने आरोप लगाया कि वर्तमान बीडीओ नीरज शर्मा सहित जिला परिषद सीईओ कृष्णा शुक्ला द्वारा अन्ता पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड होने से खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की शह पर क्षेत्र के विकास कार्यों में अड़ंगा लगाया जा रहा है। प्रखर कौशल ने कहा कि अन्ता पंचायत समिति में जहां पर भी भाजपा प्रखर कौशल ने कहा कि अगर
समर्थित सरपंच व पंचायत समिति सदस्य हैं उनके वार्डों व गांवों में विकास कार्य नहीं होने दिए जा रहे हैं। या तो जिला परिषद द्वारा राशि स्वीकृत नहीं की जाती हैं या फिर जिला प्रमुख व मंत्री प्रमोद जैन भाया की शह पर अन्ता बीडीओ नीरज शर्मा द्वारा कागजों पर हस्ताक्षर नही किए जाते हैं, यही हाल बारां सीईओ कृष्णा शुक्ला के हैं।
भाजपा के प्रधान से कोई परेशानी है, क्षेत्र के विकास कार्यों से परेशानी हो रही है तो मैं खुद जिला कलक्टर को पंचायत समिति की चाबी सौंपने को तैयार हूं लेकिन इस बीडीओ को बर्दाश्त नहीं करूंगा । अन्ता बीडीओ को आए अभी मात्र सात महीने हुए हैं और वह मात्र एक महीने ड्यूटी पर आई है और वह भी चेंबर में नहीं बैठकर आवास से कार्य करती हैं।