बारां शहर स्थित कृषि उपजमंडी में बुधवार को इस सीजन में गेहूं की पहली रिकार्ड आवक हुई है। मंडी में बुधवार को करीब 2 लाख 60 हजार कट्टे से अधिक गेहूं की बंपर आवक से मंडी भर गई। अच्छी क्वालिटी का गेहूं 2800 रुपए क्विंटल तक बिका। बंपर आवक से मंडी में कवर्ड शेड से लेकर प्लेटफार्मों तक गेहूं के ढेर लग गए हैं। अब गुरुवार को रामनवमी का अवकाश होने से मंडी में जिंसों की नीलामी नहीं होगी। शुक्रवार को गेहूं के अलावा अन्य जिंसों की नीलामी होगी। इसके बाद शनिवार को गेहूं समेत सभी जिंसों की नीलामी होगी।
मंडी के व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि हाड़ौती में सर्वाधिक गेहूं की आवक बारां मंडी में हो रही है। यहां झालावाड़, कोटा सहित पास के समीपवर्ती मध्यप्रदेश के गुना, श्योपुर, शिवपुरी से किसान पहुंच रहे हैं। यहां गेहूं का अच्छा भाव मिल रहा है। किसानों का भुगतान भी हाथोंहाथ किया जा रहा है। बुधवार को मंडी में करीब ढाई लाख कट्टे से अधिक गेहूं की आवक हुई। किसान मंगलवार शाम से ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से माल लेकर पहुंचने लग गए थे। बंपर आवक होने से मंडी में नीलामी प्रक्रिया भी शाम तक जारी रही। इस दौरान नीलामी में गेहूं के भाव न्यूनतम 2050 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल रहे। अच्छे भाव मिलने से किसान खुश नजर आए।
शनिवार को होगी गेहूं की नीलामी
मंडी सचिव मनोज मीणा ने बताया कि 30 मार्च गुरुवार को मंडी में रामनवमी का अवकाश रहेगा और 31 मार्च शुक्रवार को गेंहू को छोड़कर अन्य सभी जिंसों की नीलामी होगी। इसके बाद एक अप्रैल शनिवार को सभी जिंसों की नीलामी होगी। ऐसे में कृषि जिंस लेकर बारां मंडी में पहुंचने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को शुक्रवार रात 11 बजे के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और 3 अप्रैल सोमवार को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा। सभी जिंसों का प्रवेश रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जिले में बारिश की संभावना जताई है। मंडी समिति में तिरपाल की व्यवस्था सीमित मात्रा है