30/05/2023
खोज खबर देश बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

बारां: प्रदेश में 44 वेटलैंड संरक्षित, बारां में सबसे ज्यादा 12, यहां 270 प्रजाति के पक्षियों को मिलेगा संरक्षण

राज्य सरकार ने पर्यावरण विभाग के माध्यम से सैटेलाइट के विश्लेषण के बाद विश्व जल दिवस पर प्रदेश के 19 जिलों में 44 आर्द्र भूमियों को अधिसूचित किया है। पर्यावरण विभाग पिछले कई महीनों से सैटेलाइट इमेजरी का अध्ययन कर रहा था। विश्व जल दिवस पर बारां जिले में 12 वेटलैंड (आर्द्रभूमियों) को अधिसूचित किया है। इनमें इकलेरा सागर, कोटरापार तालाब, बैथली डेम, हिंगलोट डेम, उतावाली डेम, सहरोल तालाब, गरड़ा तालाब, नियाना तलाई, नाहरगढ़, तेजाजी की तलाई, पुष्कर तालाब एवं ल्हासी डेम को आर्द्रभूमि अधिसूचित किया है। वहीं कोटा में पक्षी विहार कनवास, किशोर सागर, हनोतिया, झालावाड़ में बड़बेला तालाब और बूंदी में नवलसागर को अधिसूचित किया है। बारां जिले से सबसे अधिक 12 वेटलैंड को अधिसूचित किए हैं।

इन जिलों में वेटलेंड को किया नोटिफाइड

राज्य सरकार के पर्यावरण विभाग की सैटेलाइट इमेजरी अध्ययन एवं विश्लेषण के बाद बारां, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक, उदयपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ, सिरोही, अजमेर, जालौर एवं झालावाड़ जिलों में कुल 44 वेटलैंड को अधिसूचित किया है।

 

Related posts

हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में 12 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त: न्यूजीलैंड से 4 साल बाद जीता

Such Tak

2 बच्चों की माँ 5 लाख का सोना व् 15 लाख नकदी लेकर घर से फरार.

Web1Tech Team

झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां जोरों पर, मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया ने लिया जायजा

Such Tak