27/03/2023
खोज खबर देश राजस्थान हाडोती आँचल

लूट के मामले में 12 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार ,2 हजार रुपए का इनाम था घोषित

जयपुर में रहकर कर रहा था मजदूरी,

बारां की सदर थाना पुलिस ने 12 साल पुराने लूट के मामले में फरार 2 हजार रुपए के इनामी भगौड़े को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर में चोरी छिपे रहकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि बारां पुलिस की ओर से एक साल से ज्यादा समय से लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कार्रवाई के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन और डीएसपी राजेन्द्र कुमार मीना के निर्देशन में सदर थाना सीआई छुट्टनलाल मीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में मेगा हाईवे पर करीब 12 साल पहले हुई लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी राजवीर उर्फ रवि कुमार जौलिया पुत्र छीतरलाल को गिरफ्तार किया है।

सदर सीआई छुट्टनलाल मीना ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। काफी तलाश के बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस टीम ने फरार 2 हजार रुपए के इनामी भगौड़े राजवीर को जयपुर में जगतपुरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले लंबे समय से जयपुर में रहकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

Related posts

कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 30-31 को प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा करेंगे शिरकत

Such Tak

सेना भर्ती एक मार्च से, वैबसाइट पर आवेदन 13 फरवरी तक

Web1Tech Team

विपक्ष के 13 नेताओं ने सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता जताई, प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया

Such Tak