देर शाम तक घर नहीं लौटा तो पहुंचे परिजन, अचेत हालत में मिला
बारां के सदर थाना क्षेत्र में खेत पर काम करते समय संदिग्ध हालत में किसान की मौत हो गई। परिजन उसे अचेत हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात को शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अस्पताल चौकी के कॉन्स्टेबल कलुआराम ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के बटावदा गांव निवासी किशनचंद (50) पुत्र बजरंग लाल चौरसिया मंगलवार को खेत पर काम करने के लिए गया था, जहां काम करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर गया। देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे, जहां वह अचेत हालत में मिला। इस पर परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है।