क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर ओटीपी पूछकर लेक्चरर से की ठगी
बारां : जिले के मांगरोल क्षेत्र निवासी एक लेक्चरर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने लेक्चरर से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर ओटीपी पूछकर 98 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित लेक्चरर ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार करौली हाल मांगरोल निवासी लेक्चरर ब्रजेश कुमार ने बताया कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय असनावर में पदस्थ है। 13 मार्च को उनके नंबर पर फोन आया, जिसमें कॉलर ने अपने आप को बैंककर्मी बताते हुए पीड़ित से कहा कि उसके नाम से क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो गया है, जिसे वापस रिन्यू करवाने पर वार्षिक चार्ज 12 हजार 500 रुपए लगेगा और कार्ड ब्लॉक करवाने के बाद कोई चार्ज नहीं लगेगा। ऐसे में फरियादी ने शातिर ठग की बातों में आकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए सहमति दे दी।
इसके बाद शातिर ठग ने युवक से एनिडेस्क एप डाउनलोड करवाया और ओटीपी पूछकर फोन को रिमोट मोड पर ले लिया। इसके बाद शातिर ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड से पहले ट्रांजेक्शन पर 90 हजार रुपए, दूसरे ट्रांजेक्शन में 5 हजार रुपए और तीसरे ट्रांजेक्शन में 3500 रुपए सहित कुल 98 हजार 500 रुपए उड़ा लिए। मैसेज मिलने पर युवक को ठगी का पता लगा। इसके बाद उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।