जिले में ही मिल सकेगा गंभीर बीमारियों का इलाज
बारां जिले में मेडिकल कॉलेज का भवन मूर्त रूप लेने लगा है। मेलखेड़ी रोड पर आवंटित जमीन पर मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य के तहत अकेडमिक ब्लॉक, गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल, मेस ब्लॉक, टीचिंग स्टाफ क्वाटर्स, इंडोर स्पोर्ट्स भवन और बाउंड्री वॉल का काम जारी है। जिले के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और आमजन को उत्कृष्ट सेवाएं प्राप्त हो सकेगी।
जनजाति बहुल जिले को मिलेगा लाभ
कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कृषि प्रधान बारां जिला सहरिया जनजाति बहुल है। सहरिया समुदाय के सर्वांगीण उत्थान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कई लोक कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है। जिले में मेडिकल कॉलेज बनने से आम लोगों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। वर्तमान में कैंसर, ह्रदय रोग सहित कई गंभीर रोगों के इलाज के लिए मरीजों को जिला अस्पताल से अन्य जिलों के लिए रेफर करना पड़ता है, जिससे आमजन को आर्थिक नुकसान सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। कई विशेषज्ञ प्रशिक्षकों और डॉक्टर्स की सेवाएं मिलेगी और गंभीर रोगों का उपचार व निदान भी संभव हो सकेगा।
जिला मुख्यालय पर मिलेगा गंभीर रोगों का इलाज
सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि जिले में कार्डियक, नेफ्रो, यूरो रोग आदि सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं के रोगियों को झालावाड़ और कोटा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाता था, लेकिन बारां में मेडिकल कॉलेज की सेवाएं प्रारंभ हो जाने पर गंभीर रोगों का निदान व इलाज संभव हो सकेगा, जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।
जनवरी 2024 में पूरा होगा पहली मंजिल का काम
आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट निदेशक एम के माथुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बारां के निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ ही कॉन्ट्रैक्टर कंपनी ने 22 जुलाई 2022 को काम शुरू कर दिया था, जो 21 जनवरी 2024 तक पूरा होगा। निर्माण काम पर 99 करोड़ 12 लाख 48 हजार रुपए खर्च होंगे। मेलखेड़ी रोड पर आवंटित जमीन पर प्रशासनिक भवन, गर्ल्स हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल, मेस ब्लॉक, टीचर्स स्टॉफ क्वाटर्स ब्लॉक, इंडोर स्पोर्ट्स ब्लॉक, प्रिंसिपल रेजिडेंसी ब्लॉक, बाउंड्री वॉल का निर्माण काम तेजी से चल रहे हैं। पहली मंजिल का निर्माण कार्य छत लेवल तक पूरा हो चुका है। यह कार्य जनवरी-2024 में पूरा हो जाएगा और दूसरे फेज के तहत मेडिकल कॉलेज बारां के लिए 7 मंजिला अस्पताल का निर्माण काम 91 करोड़ 53 लाख की लागत से किया जा रहा है। इसकी डीपीआर 2 नवंबर-2022 को स्वीकृत होने के बाद काम शुरू किया गया था। इसके तहत 240 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।