30/05/2023
खोज खबर देश बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

बारां : लाखों के गहने और उपकरण बरामद, पूछताछ में अन्य मामलों के खुलासे की भी आशंका ,2 आरोपी गिरफ्तार

 

 

बारां में पुलिस ने लाखों रुपए के जेवर व नगदी चुराने वाले दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है. वही चोरी का माल बरामद किया है. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 28 अप्रैल को सिविल लाइन बारां निवासी भगवान शर्मा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि वह 15 मार्च को सिविल लाइन स्थित पर घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ काम से गया था. जब 26 मार्च को वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था. कमरों का सामान बिखरा हुआ था. कमरे में रखे एक आई फोन मोबाईल, आईपेड, लेपटॉप, चांदी के सिक्के तथा सोने चांदी के जेवर, हाथ की सात घड़ियां, एक बैग व अन्य सामानो को अज्ञात चोर ले गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मामले का खुलासा करने के लिए एएसपी जिनेंद्र जैन के निर्देशन मे डीएसपी राजेंद्र कुमार मीणा के सुपरवीजन सीआई राजेश कुमार खटाना के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी. अभय कमांड सेंटर व शहर में विभिन्न जगहों पर लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तथा तकनीकी अनुसंधान कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बालाजी नगर निवासी दीपक मीणा  तथा कालुलाल उर्फ कालु मसानिया को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए आईफोन, आईपैड, लेपटॉप, चांदी के सिक्के तथा सोने- चांदी के जेवर, एक घड़ी, एक बैग व अन्य घरेलु सामान बरामद कर लिया है.

Related posts

BJP सांसद ने मीटिंग में मर्यादा लांघी:कलेक्टर को कहा ‘मंदबुद्धा’, फिर सफाई- मौन रहने वाले भगवान बुद्धा की संज्ञा दी

Such Tak

महाराष्ट्र: संकट में ठाकरे सरकार

Such Tak

बारां: 60 करोड़ से बनना था कचरे से खाद बनाने का प्लांट, 4 साल बाद भी काम शुरू नहीं, नगर परिषद निरस्त करेगी टेंडर

Such Tak