शहर में गुरुवार को श्रीपार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके तहत श्रीराम स्टेडियम से दोपहर 3 बजे पदयात्रा श्रीबड़ां बालाजीधाम-बड़ां के लिए रवाना होगी। ट्रस्ट अध्यक्ष जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि श्रीबड़ां बालाजीधाम के लिए हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जाने वाली यह 7वीं पदयात्रा होगी। गुरुवार को श्रीबड़ां बालाजी मंदिर पर शाम सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड एवं महाआरती हाेगी।
इसके साथ बड़ां बालाजीधाम पर आने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है। श्रीबड़ां बालाजी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हंसराज मीणा ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल की अध्यक्ष जिला प्रमुख उर्मिला जैन श्रीराम स्टेडियम बारां से श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होंगे। जो शाम को श्रीबड़ां बालाजीधाम पर पहुंचेगी। इसी के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर आने वाली पदयात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं का समिति की ओर से स्वागत किया जाएगा।