11/12/2023
खोज खबर देश बारा विशेष राजस्थान हाडोती आँचल

बारां : श्रीराम स्टेडियम से बड़ां बालाजी धाम तक 7वीं पदयात्रा आज

शहर में गुरुवार को श्रीपार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसके तहत श्रीराम स्टेडियम से दोपहर 3 बजे पदयात्रा श्रीबड़ां बालाजीधाम-बड़ां के लिए रवाना होगी। ट्रस्ट अध्यक्ष जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि श्रीबड़ां बालाजीधाम के लिए हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जाने वाली यह 7वीं पदयात्रा होगी। गुरुवार को श्रीबड़ां बालाजी मंदिर पर शाम सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड एवं महाआरती हाेगी।

इसके साथ बड़ां बालाजीधाम पर आने वाले पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है। श्रीबड़ां बालाजी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष हंसराज मीणा ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल की अध्यक्ष जिला प्रमुख उर्मिला जैन श्रीराम स्टेडियम बारां से श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होंगे। जो शाम को श्रीबड़ां बालाजीधाम पर पहुंचेगी। इसी के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर आने वाली पदयात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं का समिति की ओर से स्वागत किया जाएगा।

Related posts

BARAN : आज मनाएंगे धूमधाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रीराम स्टेडियम से होगी पदयात्रा रवाना बड़ां बालाजी पर होगा महाभण्डारा

Such Tak

Coal crisis in india : कोयला संकट फिर गहराया, 5 दिन का ही स्टॉक

Such Tak

ऐतिहासिक डोल शोभायात्रा की तैयारी पूरी: उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, प्रशासन रहेगा चाक-चौबंद

Such Tak