01/12/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति राजस्थान

भारत जोडो यात्रा के यात्रियों की भाया दम्पत्ति कैम्पों में पहुंचकर पूछ रहे कुशलक्षेम

भाया दम्पत्ति भारत जोडो यात्रा के यात्रियों की कैम्पों में पहुंच कर पूछ रहे कुशलक्षेम

राजस्थान प्रदेश में गत 05 दिसम्बर से श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इस यात्रा के दौरान मंत्री प्रमोद जैन, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन द्वारा लगातार अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस संगठन द्वारा राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को राजस्थान प्रदेश में श्री राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोडो यात्रा के लिए सम्पूर्ण चाय, नाश्ते , भोजन सम्बन्धित व्यवस्थाओं का प्रदेश प्रभारी बनाते हुए जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

भारत जोडो यात्रा अंतर्गत तीन प्रकार के कैम्प यात्रियों के लिए बनाए गए है, जिनमें कैम्प प्रथम में श्री राहुल गांधी एवं उनके साथ के भारतीय यात्रीगण, कैम्प द्वितीय में प्रदेश यात्री तथा कैम्प तृतीय में प्रदेश के अन्य जिलो से आकर रूकने वाले यात्रियों के लिए भोजन, आवास आदि की व्यवस्था की जा रही है। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, उनकी धर्मपत्नी जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया इन यात्रियों की व्यवस्थाओं में जी-जान से जुटे हुए है तथा रात्रि के समय इनके कैम्पों में पहुंचकर इनकी कुशलक्षेम जान रहे है। यदि किसी यात्री को किसी प्रकार की जरूरत, तकलीफ हो तो उसका समाधान करवाया जा रहा है। मंत्री प्रमोद जैन भाया, श्रीमती उर्मिला जैन भाया यात्रियों के साथ बैठकर उनसे बतिया रहे है तथा एक-दूसरे से भारत जोडो यात्रा के अनुभव साझा कर रहे है। सभी यात्रियों को समय पर चाय,नाश्ता, भोजन मिलें, उनके ठहरने, नहाने-धोने की व्यवस्थाएं माकूल रहे, इसके दोनो पति-पत्नि पूरी तत्परता के साथ लगे हुए है।

Related posts

नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रत्याशी 24, 26, 28 को भर सकेंगे नामांकन

Web1Tech Team

पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग पर गहलोत का पलटवार, कहा- ‘भाजपा शासित राज्यों में भी हो सीबीआई से जांच’

Such Tak

भारत जोड़ो यात्रा हुई एक दिन पहले खत्म: राहुल गाँधी ने श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराया

Such Tak