02/04/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

पैरों में पड़े छाले, बांधनी पड़ी पटि्टयां, भारत जोड़ो यात्रा में विधायक चल रहे नंगे पैर: बोले- यात्रा व प्रण दोनों जरूरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बीते 10 दिनों से राजस्थान में है। 10 दिनों से यात्रा में बाड़मेर विधायक मदन प्रजापत नंगे पैर चल रहे हैं। विधायक के पैर में छाले पड़ गए और पैर में पटि्टयां बांधकर कदम से कदम से मिलाकर चल रहे है। इस दौरान राहुल गांधी से मदन प्रजापत की मुलाकात भी हुई और राहुल ने नंगे पैर चलने के की वजह भी पूछी। मदन प्रजापत ने 10 माह पहले बालोतरा जिला नहीं बनने तक नंगे पैर चलने का प्रण लिया था।

दरअसल, बालोतरा जिला बनाने की मांग 20-25 साल से चल रही है। वहीं मदन प्रजापत ने विधानसभा चुनाव के दौरान बालोतरा को जिला बनाने का जनता से वादा किया था। बीते बजट सत्र के दौरान विधायक मदन प्रजापत ने यह प्रण लिया था कि इस बजट सत्र में सीएम ने बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं की तो मैं जिला नहीं बनने तक जूते नहीं पहनूंगा।

सीएम के बजट घोषणा में जिला नहीं बनाने पर विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाहर जूते खोले दिए। करीब 10 माह से विधायक नंगे पैर घूम रहे है। राहुल की गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ नंगे पैर चलने से एक बार जिला बनाने के साथ-साथ विधायक की भी चर्चा जोर-शोर से होने लगी है।

विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन में करीब 500 किलोमीटर तक चलेगी। मैं न तो भारत जोड़ो यात्रा को छोड़ सकता है और न ही जिला बनाने की मांग को। मैंने जो प्रण लिया है उस पर अडिग हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि सीएम अशोक गहलोत जल्द बालोतरा को जिला बना देंगे।

विधायक ने कहा- राजस्थान में यात्रा के अंतिम छोर अलवर हरियाणा सीमा में नंगे पैर तक चलूंगा
विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आगामी बजट से पहले बालोतरा को जिला बनाने की सौंगात देंगे। हम सीएम के लाडले है। आज सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात हुई जमकर स्वागत किया। मैंने 10 माह पहले प्रण लिया था और भारत जोड़ो यात्रा बाद में तय हुई है। हम यात्रा से वंचित नहीं रह सकते है। हम यात्रा के साथ जाएंगे कोई भी तकलीफ हो या परेशानी हो। यात्रा के अंतिम छोर अलवर हरियाणा सीमा में नंगे पैर यात्रा में रहेंगे। राहुल गांधी की यात्रा इतिहास रचने वाला है। इतनी लंबी यात्रा कभी हुई और न ही कभी होगी। सभी कार्यकर्ता भारत जोड़ने के लिए प्रण लिया है। नफरत के खिलाफ इस यात्रा में शामिल होंगे।

 

Related posts

जिला हमीरपुर में 41 कोरोना पॉजटिव

Web1Tech Team

नगर परिषद अधिकारी व डीपीआरो कार्यलय के कर्मचारी सहित 7 लोग कोरोना पॉजटिव

Web1Tech Team

गुजरात चुनाव : BJP का आज से धुआंधार प्रचार, 3 मुख्यमंत्री 6 केंद्रीय मंत्री सहित 15 बड़े नेता करेंगे 40 से ज्यादा रैलियां

Such Tak