
इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि-
“जीवन को सफल बनाने के लिए ऊर्जा तो हम सभी की एक बड़ी जरूरत है, जिसके लिए भक्ति से अधिक क्या बड़ा होगा ?
सही कहूं तो श्रीमदभागवत कथा भक्ति के मार्ग का मूलरस है। इसका रसास्वादन पाने के लिए सभी को सतत प्रयास करना चाहिए।
आज की कथा श्रवण का यह अनुग्रह हमें श्रीमंतबिरला अग्रवाल परिवार से मिला, जो हमारा अहोभाव।”

इस कथा का आयोजन हमारे क्षेत्र में जीवों की सेवारत बीते दो दशक से क्रियाशील श्रीमहावीर गौशाला कल्याण संस्थान बारां द्वारा किया जा रहा है।