30/05/2023
खोज खबर देश धार्मिक बारा विशेष

अंजनशलाका महोत्सव में नवें दिन ध्वजारोहण सहित कई धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न

गुणवर्धन शंखेश्वर पाष्र्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट, संचालित  श्री जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थ धाम पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के आठवे दिवस पर सुप्रभातम समय में समस्त ढोल-नगाडे, शहनाई एवं नृत्य कलाकारों की अलग-अलग नृत्य व धुनदार मधुरमय संगीत से प्रभु भक्ति के अदभुत वातावरण में तल्लीन करके सभी को मग्न मोहित करते हुए की गई।


प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के महा संयोजक प्रकाशचन्द्र के संघवी सिरोड़ी वाला एवं ट्रस्ट मण्डल के पदस्थों ने बताया कि आयोजन प्रेरक राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं तीर्थ अध्यक्ष श्रीमती उर्मिलाजी जैन भाया, जिला प्रमुख बारां ने परम पूज्य निश्रा दाता पूज्य प्रतिष्ठाचार्य श्री राजशेखर सूरीश्वरजी, श्री वीररत्न सूरीश्वरजी, श्री रत्नाकरसूरीश्वरजी, श्री विश्वरत्नसागरजी, श्री पद्मभूषणसूरीश्वरजी, श्री निपुणरत्नसूरीश्वरजी महाराजा के पवित्र सानिध्य में धर्माचार्य संजयभाई पाइपवाला व कल्पेशभाई पंडित, सिरोड़ीवाला के विशिष्ठ विधिविधान के मंत्रोच्चार से संगीत सम्राट निराला संगीताचार्य, नरेंद्रभाई वाणीगोताजी, मुंबई के द्वारा सुबह शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि सुबह फलेचुंदडी, दोपहर को धर्मसभा एवं बहुमान समारोह, अष्टोत्तरी शांति स्नात्र महापूजन, सांयकाल श्री कुमारपाल महाराजा की महाआरती, सांय को संध्या भक्ति एवं रात्रि को प्रभूभक्ति भावना के कार्यक्रम आज सम्पन्न हुए।

Related posts

बारां: पुलिस अधीक्षक पहुंचे अंता, सीएलजी सदस्यों की बैठक में लिया हिस्सा, लोगों ने बताई समस्या

Such Tak

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी की बैठक आज, देवेंद्र फडणवीस करेंगे बड़ी घोषणा

Such Tak

कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष बोले- पेपर लीक नहीं हुआ: बोले- कुछ लोग बेवजह फैला रहे हैं अफवाह, नेटबंदी प्रशासन का निर्णय

Such Tak