बारां 01 मार्च। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया आज ही के दिन दाम्पत्य जीवन में बंधे थे। आज भाया दम्पत्ति द्वारा अपने विवाह की 36वीं वर्षगांठ जीवदया, दान, पुण्य तथा धार्मिक कार्यो के साथ मनायी। भाया दम्पत्ति द्वारा एक-दूसरे को गुड की बनी लापसी से मुंह मीठा कराते हुए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा जिला प्रमुख, समाज सेविका श्रीमती उर्मिला जैन भाया आज ही के दिन वैवाहिक जीवन के बंधन में बंधे थे। अपने विवाह की 36 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा सुबह दैनिक कार्यो से निवृत्त होने के उपरान्त मंदिर पहुंच कर देव दर्शन किए तथा इसके पश्चात गौशाला पहुंचकर अपने हाथों से गौवंश को हरा चारा, गुड आदि खिलाकर गौमाता की सेवा की। इसके पश्चात पक्षियों को चुग्गा डाला तथा जरूरतमंदों को दान पुण्य किए।
वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न स्थानों से जयपुर पहुंचे शुभचिन्तकों का मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा आत्मीयता के साथ अभिवादन किया गया।