24/09/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान हाथ से हाथ जोड़ो

बारां: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रदेश प्रभारी आर सी खुटिया ने ली बैठक

बारां 11 मार्च

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शनिवार को एक निजी रिसोर्ट में अभियान के प्रदेश प्रभारी आरसी खुटिया ने बैठक ली, उन्होने मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई और बेरोजगार जैसे मुद्दों तथा गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया, साथ अभियान की प्रगति एवं कार्य आगामी कार्य योजना पर चर्चा की। बैठक में बतौर अथिति जिला प्रभारी राजेन्द्र यादव, श्री असलम फारूखी, श्री शंकर डगाचच  तथा अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचरण मीणा ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार उनके प्रति नफरत और भय फैलाने का काम कर रही है। देश में मजदूर, गरीब महिलाओं और छात्रों की आवाज उठाने के लिए जो काम राहुल जी ने किया है उससे पूरी भाजपा में घबराहट है। कभी इड़ी तो कभी सीबीआई का डर दिखाकर औछी राजनीति की जा रही है।

विधायक पानाचन्द मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकर पूरे देश में हिटलर शाही नीति अपना रही है, झूठे प्रोफेगेंड़ा फैला रही है। राजस्थान में भाजपा की फूट जग जाहीर है। इसी डर के मारे इनके नेता नित नये झूठ फैलाने में लगे हुए है। हम राहुल गांधीजी के संदेश को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को बूथ स्तर तक ले जायेगें।
बैठक में पूर्व विधायक करणसिंह, वरिष्ठ नेता घनश्याम नागर मिसाई, पूर्व सभापति कैलाश पारस, नगरपालिका मांगरोल चेयरमेन कौशल सुमन, ब्लॉक अध्यक्ष अजीज नाजा, रामस्वरूप बैरवा, ओम सुमन, धर्मेन्द्र यादव, भारतेन्दु सिंह, सिद्धार्थ नागर, मूलचन्द शर्मा, भवानीशकर मालव, सेवादल के अध्यक्ष शिवशंकर यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शरद शर्मा, बारां नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा, मांगरोल नगर अध्यक्ष डॉ. सीमा, अन्ता नगर अध्यक्ष ललित गालव, सतीश शर्मा, महावीर बैरवा, रामहेत मीणा, सुरेश शर्मा, रमेश फौजी, प्रेमसिंह चौधरी, डेनिस डेनियल, गनी भाई, इरफान अंसारी, बृजेश वर्मा, कुशलपाल प्रजापति, प्रेमसिंह हाडा, मनोज नागर, हरिनारायण मीणा, लियाकत भाई मेव, रामचरण मेहता, प्रदीप मेहता सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

नशा मुक्त भारत बनाना है तो हर युवा को खेल से जुड़ना होगा :कपिल कुमार

Web1Tech Team

लूट के मामले में 12 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार ,2 हजार रुपए का इनाम था घोषित

Such Tak

राजस्थान में 23-24 जनवरी को बारिश का अलर्ट: उदयपुर में 12 साल में सबसे ठंडी रात, 6 से ज्यादा शहरों में जमा पाला

Such Tak