30/09/2023
खेल खोज खबर राजनीति राजस्थान

राजसमंद जिला किक्रेट एसोसिएशन के सचिव का इस्तीफा, कहा-मैं सीपी जोशी, वैभव गहलोत की गुलामी से आजाद हो गया हूँ

राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और आरसीए के पूर्व सचिव गिरिराज सनाढ्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ सीपी जोशी को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा। गिरिराज सनाढ्य ने सीपी जोशी के पीए भवानी सामोता समेत आरसीए के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गिरिराज सनाढ्य ने सीपी जोशी को पत्र लिखकर क्रिकेट की राजनीति में जीरो करने का आरोप लगाया है। गिरिराज सनाढय ने स्थानीय हेडली क्लब के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसे मंजूर भी कर लिया गया। सनाढय ने कहा कि इस्तीफा मंजूर होने के बाद वो संवैधानिक तौर पर जिला क्रिकेट के सचिव के पद पर रहने के काबिल नहीं है। गिरिराज सनाढ्य ने पत्र में लिखा कि ललित मोदी और संजय दीक्षित के अध्यक्ष कार्यकाल में सारे पावर उनके सचिव के पास थे लेकिन आज उनके पावर डॉ. सीपी जोशी के पीए भवानी सामोता के पास हैं। सारा आरसीए जानता है कि वह जीरो हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राजसमंद में खेल स्टेडियम के आरसीए के साथ हुए एमओयू के अनुसार स्टेडियम के रखरखाव के लिए हर महीने 50 हजार रुपये देना तय हुआ था लेकिन 2013 के बाद से ही उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा, खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाय तक नहीं पा रही है। वहीं राजस्थान टीम में भी कॉल्विन और चैलेंजर ट्रॉफी खेले बिना ही खिलाड़ियों का सिलेक्शन हो रहा है। जिससे होनहार और राजसमंद के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा। जबकि करोड़ों रुपए खर्च कर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत अपने चहेते लोगों को दुबई में मैच दिखाने लेकर गए।
सनाढ्य ने सीपी जोशी के पीए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भवानी सामोता और सीपी जोशी के विशेष अधिकारी मनीष जोशी डॉक्टर सीपी जोशी के साथ एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज लोग बताते हैं कि भवानी सामोता के पास 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी है जबकि मनीष जोशी के पास भी काफी संपत्ति है। जबकि आज उनका बैंक बैलेंस जीरो हो चुका है।

इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिना कॉल्विन और चौलेंजर ट्रॉफी खेले बिना ही खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन किया जा रहा है। जबकि राजसमंद के खिलाड़ियों को कोई तवज्जो नहीं दी जा रही। सनाढ्य ने अपने पत्र में लिखा कि इस्तीफा देने के बाद वह वैभव गहलोत और डॉक्टर सीपी जोशी की गुलामी से आजाद हो चुके हैं।

सीपी जोशी के समर्थकों ने की काली कमाई
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रहेगी गिरिराज सनाढ्य ने कहा कि ललित मोदी और संजय दीक्षित के वक्त RCA में सचिव के पास ही सभी पावर होते थे। लेकिन सीपी जोशी के पीए भवानी समोता और मनीष ने राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन पर कब्जा कर रखा है। जिससे मैं पावरलेस हो गया हूं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि मैं स्टेडियम के रखरखाव के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहा हूं। मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया है। जबकि भवानी समोता ने भ्रष्टाचार कर 1000 करोड़ की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है। वहीं मनीष ने कुछ ही समय में 5 मकान खरीद लिए है।

वैभव ने फिजूल खर्च किए करोड़ों
गिरिराज सनाढ्य ने आरोप लगाया कि वैभव गहलोत राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रेजरार जबकि सीपी जोशी अध्यक्ष हैं। लेकिन उन्होंने राजसमंद के लिए अब तक कुछ नहीं किया। बल्कि उनके आने के बाद राजसमंद को मिलने वाली अनुदान राशि भी बंद हो गई है। वही दूसरी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कि सत्ता पर काबिज रहने के लिए वैभव खिलाड़ियों के करोड़ों रुपए खर्च कर अपने चहेते पदाधिकारियों को विदेशों में मैच दिखाने ले जा रहे हैं। जो पूरी तरह गलत और नियमों के विपरीत है।

इस पूरे विवाद के बाद अब तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सीपी जोशी और अध्यक्ष वैभव गहलोत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं जोशी गुट के विरोधी राजेंद्र सिंह नांदू ने सीपी जोशी और वैभव गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि RCA में तानाशाही शुरू हो गई है। जो भी पदाधिकारी सच के लिए आवाज उठाता है। उसकी आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है। गिरिराज सनाढ्य के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके साथ मारपीट भी की गई है। ऐसे में अगर RCA के पदाधिकारी अब भी नहीं जागे। तो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जल्द ही कांग्रेस क्रिकेट एसोसिएशन में तब्दील हो जाएगी।

बता दें कि गिरिराज सनाढ्य राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति में पिछले 2 दशक से सक्रिय है। उन्होंने ललित मोदी के अध्यक्ष रहते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की RCA में एंट्री का रास्ता साफ किया था। वही मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत भी राजसमंद से ही आरसीए पहुंचे हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले गिरिराज सनाढ्य के इस्तीफे ने RCA की राजनीति में तूफान ला दिया है।

 

Related posts

श्री महावीर गौषाला कल्याण संस्थान द्वारा सर्वधर्म निःषुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की रजिस्ट्रेषन अवधि बढाई 22 अप्रेल तक

Such Tak

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर ससुर को विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने का आरोप :मध्य प्रदेश

Such Tak

1999 में IC-814 के अपहरण के दौरान रिहा हुए मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकवादी घोषित किया गया

Such Tak