09/12/2023
खोज खबर देश

पीजिये सबसे सस्ती अंग्रेजी शराब

मदिरा या शराब अल्कोहलीय पेय पदार्थ है। तरह-तरह के आयोजन व फंक्शन पर लोग इसका सेवन करते हैं। कई बार लोग इसे किसी खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पीते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी शराब और बीयर के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदना किसी भी व्यक्ति के बजट में हो। भारत देश में ही आप सस्ती शराब का लुत्फ उठा सकते हैं। भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर फेनी शराब पानी की तरह बिकती है। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको बजट नहीं देखना पड़ेगा।

यहां पर मदिरा को कोक की कीमत में भी खरीद सकते हैं। हंटर, 100 थाउजेंड जैसे बियर आपको कम दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा इस बीच पर देश के अन्य हिस्सों में मिलने वाली शराब 50-100 रुपये तक में भी मिल जाएगी।

शराब की लाइसेंस फीस में बढ़ोत्तरी

नई एक्साइज पॉलिसी के अनुसार, कई ब्रांड्स की शराब सस्ती हो गई है। लाइसेंस फीस में साढ़े सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, शराब के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उधर, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शराब बेचने या शराब की दुकान चलाने के लिए खाद्य विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है। दुकानदारों को अब बिक्री के अनुसार टैक्स भी देना होगा। लाइसेंस न लेने वाले दुकानदार मदिरा नहीं बेच सकेंगे।

 

Related posts

मणिपुर में राहुल के काफिले को रोका गया, वापस इंफाल लौटे, हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका

Such Tak

राहुल बोले- RSS दफ्तर नहीं जा सकता, मेरा गला काटना होगा: वरुण को गले लगा सकता हूं पर उनकी विचारधारा के खिलाफ

Such Tak

BJP करेगी जनाक्रोश अभियान का रिव्यू: जहां भीड़ कम उन विधानसभा सीटों को दी D कैटेगरी, कमजोर जगह के लिए प्लानिंग

Such Tak