09/06/2023
खोज खबर देश

पीजिये सबसे सस्ती अंग्रेजी शराब

मदिरा या शराब अल्कोहलीय पेय पदार्थ है। तरह-तरह के आयोजन व फंक्शन पर लोग इसका सेवन करते हैं। कई बार लोग इसे किसी खुशी के मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पीते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी शराब और बीयर के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदना किसी भी व्यक्ति के बजट में हो। भारत देश में ही आप सस्ती शराब का लुत्फ उठा सकते हैं। भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर फेनी शराब पानी की तरह बिकती है। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको बजट नहीं देखना पड़ेगा।

यहां पर मदिरा को कोक की कीमत में भी खरीद सकते हैं। हंटर, 100 थाउजेंड जैसे बियर आपको कम दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा इस बीच पर देश के अन्य हिस्सों में मिलने वाली शराब 50-100 रुपये तक में भी मिल जाएगी।

शराब की लाइसेंस फीस में बढ़ोत्तरी

नई एक्साइज पॉलिसी के अनुसार, कई ब्रांड्स की शराब सस्ती हो गई है। लाइसेंस फीस में साढ़े सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, शराब के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उधर, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शराब बेचने या शराब की दुकान चलाने के लिए खाद्य विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है। दुकानदारों को अब बिक्री के अनुसार टैक्स भी देना होगा। लाइसेंस न लेने वाले दुकानदार मदिरा नहीं बेच सकेंगे।

 

Related posts

उद्धव ठाकरे Vs एकनाथ शिंदे – दोनों के पास अब क्या विकल्प बचे हैं?

Such Tak

नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रत्याशी 24, 26, 28 को भर सकेंगे नामांकन

Web1Tech Team

कावाकामी को सीधे सैटों में 2-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह , पीवी सिंधु का जोरदार प्रदर्शन

Such Tak