01/12/2023
खोज खबर देश राजनीति

अडाणी मामले में विपक्ष का पैदल मार्च

ED ऑफिस के लिए निकले, पुलिस ने पहले ही रोका; 20 मिनट बाद प्रदर्शन खत्म

संसद सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भारी हंगामे के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेता जहां अडाणी मामले की जांच के लिए JPC की मांग पर अड़े रहे, वहीं भाजपा के सांसद लंदन में दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग पर डटे रहे।

इधर, सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खड़गे के घर विपक्ष के 16 नेताओं ने बैठक की। आज ही राहुल गांधी विदेश से लौटे और एक बार फिर अडाणी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इधर, सत्र स्थगित होते ही विपक्ष के नेता ED ऑफिस पर प्रदर्शन के लिए निकले हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया।

खड़गे के पार्लियामेंट चैंबर में 16 दलों के नेताओं की बैठक सत्र शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्लियामेंट चैंबर में विपक्ष के 16 दलों के नेताओं ने बैठक की। इसमें हिंडनबर्ग-अडाणी रिपोर्ट की जांच के लिए JPC की मांग को लेकर सरकार पर और दबाव बनाने पर सहमति बनी। सभी दलों ने एक सुर में अडाणी मामले में सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए।

इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ अडाणी मामले की जांच को लेकर एक चिट्‌ठी लिखी जाएगी, जिस पर सभी विपक्षी सांसदों के दस्तखत होंगे। इसे ED को सौंपा जाएगा और जांच की मांग की जाएगी। इसके लिए संसद से लेकर ED ऑफिस तक पैदल मार्च किया जाएगा। सत्र के स्थगित होते ही सभी मार्च के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक लिया। वे ED ऑफिस नहीं जा सके। 20 मिनट तक विजय चौक पर ही प्रदर्शन करने के बाद सभी नेता लौट गए।

राहुल विदेश से लौटे, अडाणी के बहाने केंद्र पर निशाना साधा 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी की उपस्थिति को लेकर मंगलवार को सवाल उठाया था। बुधवार को खबर आई की राहुल विदेश से लौट आए हैं। वे आज संसद सत्र में भी शामिल हो सकते हैं। कुछ देर बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और एक बार फिर अडाणी के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

राहुल ने लिखा- भारत का मिसाइल और रडार अपग्रेड कॉन्ट्रैक्ट अडाणी के स्वामित्व वाली कंपनी और इलारा नाम की एक संदिग्ध विदेशी संस्था को दिया गया है। इलारा को कौन कंट्रोल करता है? अनजान विदेशी कंपनियों को भारत की रणनीतिक रक्षा उपकरणों का नियंत्रण देकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता क्यों किया जा रहा है?

TMC ने बताई कांग्रेस के साथ न जाने की वजह 

अडाणी मामले और ED-CBI की कार्रवाई को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी TMC के सांसद कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दलों से अलग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पर TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि सत्ता पक्ष हो या मुख्य विपक्षी दल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। बंगाल में कांग्रेस पार्टी भाजपा और CPM के साथ मिली हुई है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं।

कल क्या-क्या हुआ…….

भाजपा राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही 

पिछले दो दिनों से भाजपा राहुल गांधी के कैंब्रिज में दिए बयान पर माफी की मांग कर रही है। जिस पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राहुल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ऐसा कुछ नहीं कहा जिसके लिए माफी की जरूरत हो। प्रधानमंत्री ने विदेशों में राहुल से कहीं ज्यादा बढ़कर बयान दिए हैं। विदेशों में इस तरह की चर्चाओं की शुरुआत भाजपा ने की है, कांग्रेस ने नहीं।

अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल नहीं, सरकार माफी मांगे

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार संसद नहीं चलाना चाहती। क्या कभी ऐसा देखा गया है कि सत्ताधारी दल के सभी सदस्य संसद को रोकने के लिए हंगामा करते हों? उन्हें (केंद्र को) माफी मांगनी चाहिए।

जयराम रमेश बोले- ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा- मोदी सरकार संयुक्त विपक्ष को PM से जुड़े अडाणी महा घोटाले के लिए JPC की मांग रखने तक की इजाजत नहीं दे रही है। जिसका परिणाम है कि संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। यही एकमात्र मुद्दा है। बाकी जो हो रहा है वो PM और उनके सहयोगियों द्वारा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

 

Related posts

कल जारी हो सकता है वर्ल्ड कप का शेड्यूल: मुंबई में रखा इवेंट

Such Tak

अंता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भाया ने भरा नामांकन

Such Tak

सोमवार को उप निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंच कर, नरेश मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन ।

Such Tak