05/06/2023
खोज खबर मनोरंजन राजस्थान

“आखर” कार्यक्रम में गूंजे राजस्थानी गीत: उषा बजाज देशपांडे बोलीं- लोकगीतों में राजस्थान की मिट्टी की सुगंध

प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के सहयोग से आखर सीरीज में आज राजस्थानी भाषा की कवयित्री उषा बजाज देशपांडे रूबरू हुई। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व और लोकगीतों के विभिन्न पक्षों पर लेखिका किरण राजपुरोहित ने बातचीत की। लोकगीतों के बारें में बात करते हुए कवयित्री उषा बजाज देशपांडे ने बताया कि लोकगीत राजस्थान में पीढ़ियों से चले आ रहे है और इनमें मिट्टी की सुंगध है। इन गीतों की खासियत यह है कि यह गीत बहुत सीधे और सरल है। इन पर शास्त्रीय संगीत की कोई बंदिश नहीं होने के बावजूद भी यह लय में हैं। लोकगीत जीवन के सरल, साधारण लम्हों का वर्णन होते है।

लोकगीतों के प्रति अपने रूझान के बारें में बताते हुए उषा बजाज ने कहा कि उनकी मां मॉर्डन विचारों वाली थी लेकिन दादी सब पूजा-पा़ठ, वार-त्यौहार में गीत गवाया करती थी। छोटी उम्र में ही ये लोकगीत उनके कानों में पड़ते रहे जिससे उनमें भी सुर-ताल सीखने की लालसा जगी। उन्होनें आगे बताया कि मराठी परिवार में शादी होने के बाद उनके पति ने उन्हें शास्त्रीय संगीत के बारें में सिखाया और सुर-ताल की पहचान भी करवाई। लोकगीतों की विशेषता यह है कि इनमें जीवन के सभी प्रमुख क्षेत्र को व्यक्त किया साथ ही परिवार के मंगल कामना के साथ पूरे समाज के मंगल की कामना की गई है, यह विधायक की आवाज है और जीवन का लय है। लोक भाषा बहुत प्यारी और मीठी है। राजस्थानी गीतों की बड़ी संपदा है। अनपढ़ स्त्रियों द्वारा रचित यह गीत किसी भी बड़े साहित्यकार की रचना से कम नहीं है।
अपनी किताब ‘मरूभूमि में गूंजे गीत’ में गीतों के संग्रह पर चर्चा करते हुए उषा बजाज ने बताया कि कोरोना काल में लोकगीतों के प्रति उनका ध्यान आकर्षित हुआ और उन्होंने सभी गीतों को अलग-अलग शैली के आधार पर बांटा और नए गीत लिखने लगी। जिनमें विदाई, प्रीत, विरह, वार-त्यौहार जैसे अनेक गीत है। इन गीतों को पहले कॉपी में लिखा फिर उनके हिंदी अर्थ और इंग्लिश अर्थ भी लिखा। मेरी कई मित्रों ने परिवार ने और बेटे ने इन गीतों की पुस्तक तैयार करने में सहयोग किया। इससे पूर्व आखर में प्रतिष्ठित राजस्थानी साहित्यकारों डॉ. आईदान सिंह भाटी, डॉ. अरविंद सिंह आशिया, रामस्वरूप किसान, अंबिका दत्त, मोहन आलोक, कमला कमलेश, भंवर सिंह सामौर, डॉ. गजादान चारण, ठाकुर नाहरसिंह जसोल, कल्याण सिंह शेखावत आदि के साथ साहित्यिक चर्चा की जा चुकी है।

Related posts

जहालत एक किस्म की मौत है, शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर बागियों पर बोला हमला : POLITICAL CRISIS

Such Tak

राहुल का चेहरा बदला, क्या यात्रा से राजनीति भी बदलेगी:दक्षिण नहीं, मध्य प्रदेश-राजस्थान में यात्रा ही अग्निपरीक्षा

Such Tak

बारां: मेंटीनेंस के अभाव से शहर में 33 में से 18 ऑटो टिपर खराब, डोर-टू-डोर नहीं हो रहा कचरा कलेक्शन

Such Tak