राजस्थान बीजेपी चुनावी साल शुरू होने के साथ ही एक्टिव मोड में आ गई है। रविवार को बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बीजेपी मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है। इसके बाद देर शाम बीजेपी राजस्थान कोर कमेटी की बैठक होगी। इसमें राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह और विजया राहटकर भी मौजूद रहेंगी।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा- पार्टी हाईकमान और विधायक स्तर पर नेता प्रतिपक्ष को लेकर निर्णय हो चुका है। आज विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान को नया नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा। इसके साथ ही आने वाले चुनाव में कांग्रेस को किस तरह हराना है, इस पर भी चिंतन और मनन किया जाएगा।
शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और जयपुर प्रांत के प्रचारक बाबूलाल की सेवा भारती भवन में बैठक हुई थी।
इसमें राजस्थान में होने वाले संगठनात्मक बदलाव के साथ ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई। वहीं, इसके बाद राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दो दिन में नया नेता प्रतिपक्ष बनने का दावा किया। ऐसे में माना जा रहा है कि आज होने वाली विधायक दाल की बैठक में 51 दिन बाद पार्टी को नया नेता प्रतिपक्ष मिले सकता है।