PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से लाइव जुड़े
राजस्थान की जनता को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर 12 अप्रैल को इस लग्जरी ट्रेन को रवाना करेंगे. जयपुर जंक्शन से सुबह 11.30 बजे जैसे ही ट्रेन रवाना होगी तो अलग-अलग स्टेशनों पर उसका जोरदार स्वागत भी होगा. जयपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है जिसका पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद गाड़ी संख्या 09617 वंदे भारत ट्रेन जयपुर जंक्शन से रवाना होकर गांधीनगर, बस्सी, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरतल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुडगांव स्टेशनों पर ठहराव करते हुए दिल्ली कैंट पर शाम 4 बजे पहुंचेगी. हालांकि वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा.
ये रहेगा वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल
वंदे भारत सुपर फास्ट रेल सेवा के तहत 13 अप्रैल से गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन अजमेर से संचालित होगी. जहां अजमेर से सुबह 6.20 से रवाना होकर 7.50 पर जयपुर जंक्शन पहुंचेगी और यहां से सुबह 7.55 बजे रवाना होकर 9.35 बजे अलवर, 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे तक दिल्ली कैंट पहुंचेगी. इसके बाद गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होकर 6.51 बजे गुड़गांव, अलवर में शाम 8.17 बजे होते हुए 11.05 बजे तक जयपुर जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से रात 11.10 बजे रवाना होकर रात 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.
हालांकि इससे पहले अजमेर में ही वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होना था लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम में बदलाव हुआ. इससे पहले कार्यक्रम जयपुर का ही तय था लेकिन किसी कारणवश अजमेर को चुना गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर से वर्चुअली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे जिसे लेकर जयपुराइट्स भी काफी उत्साहित हैं.