30/05/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

सचिन पायलट पर आज क्या फैसला लेगी कांग्रेस आलाकमान

बीजेपी राज के करप्शन के खिलाफ एक्शन नहीं होने से नाराज सचिन पायलट के अनशन को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत तेज हो गई है। इस प्रकरण पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खड़गे ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में राजस्थान मसले को लेकर चर्चा की जाएगी। सचिन पायलट को नोटिस जारी करने या एक्शन पेंडिंग करने पर फैसला होना है।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष को राजस्थान मामले की रिपोर्ट दे चुके हैं। बुधवार को रंधावा ने खड़गे से मुलाकात करके राजस्थान के मामले में अपना फीडबैक दिया है। आज इस मसले पर बैठक में पायलट मामले में पार्टी के आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

कांग्रेस में सचिन पायलट विरोधी चाहते हैं कि अनशन के मामले को पार्टी विरोधी गतिविधि मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। कांग्रेस प्रभाारी रंधावा ने 10 अप्रैल की रात को ही लिखित बयान जारी करके पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी गतिवि​धि बताते हुए बातचीत के लिए कहा था।

सचिन पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि या नहीं, खड़गे तय करेंगे 

सचिन पायलट के अनशन को कांग्रेस ने पहले ही पार्टी विरोधी बता दिया था। पार्टी विरोधी गतिविधि करने पर एक्शल लेने का काम पार्टी का है। पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि थी या नहीं, इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुुन खड़गे फैसला करेंगे। प्रदेश प्रभारी ने शुरुआती रिपोर्ट सौंप दी है। पायलट को नोटिस देना है या मामला पेंडिंग रखना है, इस पर खड़गे ही अंतिम फैसला करेंगे।

सचिन पायलट ने एआईसीसी से दूरी बनाई

सचिन पायलट अनशन खत्म करने के बाद से दिल्ली में हैं। पायलट ने एआईसीसी मुख्यालय से दूरी बना रखी है। अनशन के बाद से पायलट किसी बड़े कांग्रेस नेता से नहीं मिले हैं। पायलट के नजदीकी नेता सुलह चाहते थे, लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं। समर्थक अब भी प्रेशर पॉलिटक्स के जरिए बात मनवाना चाहते हैं।

सचिन पायलट – CM गहलोत विवाद पर कल खड़गे के घर मीटिंग ,रंधावा बोले- कार्रवाई पहले भी कई बार होनी थी, नहीं हुई, लेकिन अब होगी 

BJP सरकार के समय हुए करप्शन पर कार्रवाई नहीं होने के मुद्दे पर अनशन के बाद सचिन पायलट देर रात दिल्ली पहुंच गए हैं। अनशन के बाद पायलट के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं हैं।

वहीं, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन के अनशन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौंपी है। रंधावा ने दिल्ली में पायलट को लेकर पूछे सवालों के जवाब में कहा कि मैं राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे। लगातार राजस्थान के लीडर्स के साथ संपर्क में हैं।

Related posts

अंता में नहर की सब ब्रांच में बंद होगा पानी:6 फरवरी को फिर से होगी शुरूआत

Such Tak

सरकारी दफ्तरों में लगेंगे स्मार्ट प्री-पेड मीटर, बकाया है करोड़ों के बिल

Such Tak

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर ससुर को विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने का आरोप :मध्य प्रदेश

Such Tak