राजस्थान राजनैतिक : राजस्थान में सतीश पूनिया को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है. राजस्थान में बीजेपी दफ्तर के बाहर सतीश पूनिया के लिए जाट समाज के लोग इकट्ठे हो गए. वे पूनिया के सम्मान में बीजेपी आलाकमान के खिलाफ ही नारे लगाने लगे और पीएम मोदी और जेपी नड्डा का पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया जाना उनके साथ नाइंसाफी है.
हालांकि सतीश पूनिया के ऑफिस ने ट्विटर पर बयान जारी कर अपना स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी सभी समाज की पार्टी है, यहां अध्यक्ष किसी जाति का नहीं पार्टी का कार्यकर्ता होता है. मेरा तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. नए अध्यक्ष पार्टी को और आगे ले जाएंगे. जो भी लोग भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं वो बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हैं.
अब इस तरह के ट्वीट करके क्या पूनिया जी ये कहना चाहते हैं कि बीजेपी के कार्यालय के बाहर भाजपाई बनकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी शाह और नड्डा का विरोध किया है. फिलहाल सोशल मीडिया पर भी पूनिया के समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं. जाट समाज की ओर से अब बीजेपी आलाकमान से ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि एक जाट नेता और किसान के बेटे के साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों किया गया. जाट समाज और सतीश पूनिया समर्थकों ने सोशल मीडिया पर #पूनियामेंक्याकमीथी ट्रैंड शुरू कर दिया.