देश के दक्षिण राज्य केरल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों घर के कमरें में फंदे से लटके मिले। मरने वाले पांच लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं इस पूरे मामलो को लेकर पुलिस का कहना है कि ये कर्ज से जुड़ा मामला हो सकता है, हालांकि पुख्ता तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद कुछ अन्य खुलासे भी हो सकते हैं।
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इस बात का संकेत दिया है कि, परिवार कुछ वित्तीय समस्या को लेकर पिछले कुछ समय से परेशान था। ऐसे में हो सकता है कि कर्ज के बोझ के चलते परिवार ने खुदकुशी का रास्ता अपनाया हो।
हाल में खरीदा था एक घर
मरने वाले परिवार के मुखिया का नाम मणिकुट्टन है। दोस्तों और परिवार ने कहा है कि मणिकुट्टन कर्ज के कारण तनाव में था। वह अपने आवास के पास एक छोटा सा होटल चला रहा था। हाल में उन्होंने एक घर भी खरीदा था
होटल पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होटल का निरीक्षण करने के बाद मणिकुट्टन पर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। एक पड़ोसी ने कहा कि मणिकुट्टन ने शनिवार को अपने होटल को फिर से खोलने के लिए सभी इंतजाम किए थे।