01/12/2023
खोज खबर देश मनोरंजन राजस्थान

कौन है ये लड़की जो खुद से करने जा रही शादी, हनीमून पर 2 हफ्तों तक अकेली करेगी इन्जॉय

गुजरात की रहने वाली 24 साल की यह लड़की 11 जून को पूरे रीति-रिवाज से खुद से शादी रचाएगी. खुद से सात फेरे लेगी…खुद ही अपनी मांग भरेगी..और फिर 2 हफ्तों के लिए खुद के साथ ही गोवा में हनीमून पर भी जाएगी.

दुनिया में अजीब-अजीब किस्से और कहानियां सुनने को मिलते रहते हैं. अब एक नया किस्सा और सामने आया है.

दरअसल, गुजरात की 24 साल की क्षमा बिंदु ने हरी-भरी जिंदगी में खुद के लिए बड़ा कठिन कदम उठाया है.

जिसे सोचकर कोई भी सहम सकता है या फिर गहरी सोच में पड़ सकता है…ऐसे कैसे हो सकता है.

बता दें, शादी के बंधन की गांठ दो लोगों से मिलकर बंधती है..लेकिन क्षमा इस गठजोड़ में अकेले ही बंधने जा रही हैं.

क्षमा आने वाली 11 जून को पूरी हिंदू रीति रिवाज से खुद से ही शादी रचाने जा रही हैं.

क्षमा ने अपने लिए वेंडिग लहंगा और ज्वैलरी सब बुक कर लिया है. इस शादी में वह खुद से सात फेरे लेंगी और खुद ही अपनी मांग में सिंदूर सजाएंगी.

अभी तो रुको…पिक्चर अभी बाकी है…क्षमा हनीमून पर भी अकेली जाएंगी…वो भी दो हफ्तों के लिए.

बता दें, गुजरात में संभवत इस तरह की सोलो शादी का यह पहला मामला है. सोलो शादी को अंग्रेजी में Sologamy कहते हैं.

मीडिया से बात करते हुए क्षमा ने बताया, ‘इस तरह के शादी को सेल्फ मैरिज या सोलोगैमी कहते हैं. इस तरह की शादी को लेकर मैंने ऑनलाइन सर्च किया था कि क्या किसी देश की महिला खुद से शादी की कर सकती है.

बता दें, क्षमा के माता-पिता को उनके इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं है. बता दें, क्षमा एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं.

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अग्निपथ योजना से जुड़े सभी मामले दिल्ली हाईकोर्ट में किए ट्रांसफर : Agneepath Scheme

Such Tak

दिल्ली में आज BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ ही PM मोदी का रोड शो, कांग्रेस ने कसा तंज

Such Tak

‘बुलडोजर राज’ या संविधान के बीच चुनाव किया जाना है – विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बयान

Such Tak