अंता में अघोषित बिजली कटौती का क्रम चालू है। यह कटौती कभी भी, किसी समय भी हो जाती है। जिससे आमजन प्रभावित है। कई घंटों तक बिजली सप्लाई बंद होने के चलते व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे है। सीसवाली रोड का निर्माण कार्य चालू है तथा यहां पर बिजली पोल व लाइनों की शिफ्टिंग की जा रही है, जिसके चलते बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि सीसवाली रोड का निर्माण कार्य चालू है तथा इसके तहत निर्माण में आ रहे बिजली पोलों व लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है, लेकिन यह कार्य प्लानिंग के तहत ना होकर एकदम से होने के चलते कस्बे वासियों को काफी और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम ना होने का खामियाजा भी लोगों को उठाना पड़ रहा है।
सड़क का निर्माण कार्य जोरों पर है, जिसके चलते बीच में आने वाले बिजली के पोलों व लाइनों को हटाया जाना है। अभी वर्तमान समय में सड़क की एक साइड का निर्माण कार्य चालू है। इसकी जद में आने वाले विद्युत पोलों को हटाई जा रही है, जिससे कस्बे में बिजली कटौती हो रही है
जयपुर विद्युत वितरण निगम अंता के सहायक अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि सीसवाली सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते मशीनें बिजली की लाइनों के टच ना हो जाए और किसी प्रकार की अनहोनी ना हो, इसके चलते बिजली सप्लाई बंद की जाती है।