शहर में अस्थाई अतिक्रमणों के बोझ से बिगउ़ रही तस्वीर सुधारने के लिए नगर परिषद की टीम सडक़ों पर जुटी है। बीते दिनों अवैध होर्डिंग्स हटाने शुरू किए गए तो अब बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण हटाने शुरू किए गए हैं। इससे नगर परिषद की सराहना भी हो रही है। मुख्य सब्जीमंडी, दीनदयाल पार्क सब्जी मंडी के बाद शनिवार को प्रताप चौक से चारमूर्ति चौराहा व खजूरपुरा तिराहे तक अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। हालांकि अभी कई क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हो रहे हैं और जहां अतिक्रमण हटा रहे हैं वहां भी मॉनिटरिंग करने की जरूरत है क्योंकि कई विक्रेता शाम को पुन: सडक़ों पर आ जाते हैं। नगर परिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते के प्रभारी नरसीलाल स्वामी ने बताया कि शनिवार को प्रताप चौक से चारमूर्ति चौराहा व खजूरपुरा तिराहे तक सडक़ों पर दुकानें फैलाने को लेकर कार्रवाई की गई। दुकानों के कई सामान जब्त किए गए तो तिरपाल आदि भी हटाए गए। दुकानदारों में हडक़म्प मचा रहा।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, करीब 10 हजार लोग गुफा के पास मौजूद; 5 से 6 लोगों की मौत की खबर