24/09/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

विधायक मुकेश भाकर को रोहित गोदारा से मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कहा- इसे आखिरी चेतावनी मान लेना

 

राजस्थान में अपनी ही सरकार में कांग्रेसी विधायक सुरक्षित नहीं है. चुनावी साल में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के खासम खास विधायक मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी मिली है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा ने नागौर के लाडनू से कांग्रेस विधायक को धमकी भरा कॉल किया है. जहां बदमाश ने इंटरनेशनल नंबरों से कॉल कर विधायक मुकेश भाकर को धमकी दी है. लेकिन सूबे में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस विधायक की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है, जिसको लेकर विधायक चिंतित है.

विधायक मुकेश भाकर ने बताया कि आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की बेटी के जन्मदिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जब दिल्ली रवाना हुआ तब उनके पास 3 अप्रैल की रात 11 बजे कॉल आया. जिसमें कॉल करते ही बदमाश ने गोली मारने की धमकी दी. जब विधायक ने पूछा की कौन बोल रहा है तो बोला मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, इसको आखिरी चेतावनी मान लेना और फिर कॉल कट कर दिया. इसके बाद विधायक मुकेश भाकर ने वापस उसी नबरों पर 2-3 बार कॉल लगाया तो उसने उठाया नहीं.

इसके बाद विधायक ने तुरंत नागौर पुलिस अधीक्षक को फोन पर जानकारी दी और नंबर आदि व्हाट्सअप भी कर दिए. इसके बाद जब वापस 5 अप्रैल को दिल्ली से वापस लाडनू लौटे तब सीधे नागौर एसपी और कलेक्टर से जाकर मुलाक़ात की. तब एसपी ने कहा कि पुलिस की टीमें रवाना कर रखी है और डिटेल भी निकाल रहे हैं. विधायक का कहना है कि वो चाहते थे कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाए तब तक मीडिया में नहीं आनी चाहिए लेकिन पुलिस थाने से एफआईआर लीक हो गई. वहीं धमकी के बाद सुरक्षा नहीं देने पर विधायक ने कहा कि यह तो इन्हें तय करना चाहिए. अभी तक़ तो सुरक्षा नहीं मिली है. यदि पुलिस इसमें कुछ नहीं करती है तो बड़े स्तर पर मामला उठाऊंगा.

बता दे कि रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पूरा नेटवर्क संभाल रहा है. बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है. रोहित गोदारा कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. गोदारा गुठली और मोनू और गैंग को भी संभाल रहा है. उसके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्जनों केस हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के दर्ज है, जिसकी वजह से रोहित की चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है.

यहीं नहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी रोहित का नाम सामने आया था और रोहित ने ही सीकर से मूसेवाला के शूटर्स को बोलेरो दिलाई थी. वो बोलेरो चूरू के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नौकर शंकर के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी गई थी. फरवरी में सीकर के आदित्य के नाम से खरीदी गई बोलेरो बाद में अरशद अली के नाम करा दी थी और इसे फतेहाबाद के रास्ते पंजाब में शूटर्स तक भिजवाया गया. इसके बाद राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली.

वहीं पिछले साल जयपुर में एक बिजनेसमैन से 17 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी. हाल भी जयपुर के जी-क्लब के मालिक पर भी फिरौती नहीं देने पर शूटर्स से फायरिंग करवाई. जिसमें जयपुर पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई को पंजाब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर लाकर पूछताछ की थी. लेकिन अब विधायक मुकेश भाकर को भी बदमाश ने धमकी दे दी. हालांकि पुलिस हर बार की तरह रोहित गोदारा के नेटवर्क को खंगालने का दावा कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली ही है.

नारायण बैनीवाल को भी मिल चुकी हैं 007 गैंग से धमकी 

खिंवसर विधायक नारायण बैनिवाल को भी 007 गैंग की ओर से धमकी मिल चुकी हैं। उनके आवास पर बदमाशों ने टैलर चस्पा कर के धमकी दी थी। इस सम्बंध में विधायक की ओर से मामला दर्ज कराया गया था लेकिन धमकी देने वाले आज तक पुलिस के हाथ नहीं लगे।

Related posts

शॉर्ट सर्किट से स्लेटपोश मकान में लगी आग, 80 हज़ार का नुक्सान.

Web1Tech Team

‘मत पियो सा बीड़ी-तम्बाकू रे’ गीत से किया जागरूक: गणतंत्र दिवस पर छात्राओं ने नशा मुक्ति की दी सीख, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश

Such Tak

अपने पेट्स से इतना प्यार करते थे सुशांत, मौत से 1 दिन पहले देखभाल के लिए ट्रांसफर किया था फंड

Web1Tech Team