नई संसद भारत के साथ विश्व के विकास का अग्रदूत होगी: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया संसद भवन न केवल भारत के विकास बल्कि दुनिया के विकास का अग्रदूत होगा। नये संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी नई लोकसभा में पहली बार बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नया भवन आत्मनिर्भर भारत के उदय का गवाह बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सफलता की पहली शर्त, सफल होने का विश्वास ही होती है। ये नया संसद भवन, इस विश्वास को नई बुलंदी देने वाला है। ये विकसित भारत के निर्माण में हम सभी के लिए नई प्रेरणा बनेगा। ये संसद भवन हर भारतीय के कर्तव्य भाव को जागृत करेगा।’
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों ये सिर्फ एक भवन नहीं है। एक राष्ट्र के रूप में हम सभी के लिए 140 करोड़ का संकल्प ही इस संसद की प्राण प्रतिष्ठा है। यहां होने वाला हर निर्णय ही, आने वाले समय को संवारने वाला है।
75 सालों बाद नई संसद के उद्घाटन के साथ ही भारत को सत्ता का नया केंद्र मिल गया है. नए संसद भवन के उद्घाटन का समारोह रविवार तड़के शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 7.15 बजे परिसर में पहुंचे और थेवरम से आशीर्वाद के लिए शिव का आह्वान करते हुए भक्ति छंदों के पाठ के बीच, नई लोकसभा के भीतर स्पीकर की कुर्सी के बगल में सोने का परत चढ़ा चांदी का राजदंड स्थापित किया.
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ”भारत की संसद के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही, हमारे दिल और दिमाग गर्व, आशा और वादे से भरे हुए हैं. हम कामना करते हैं कि यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तीकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल हो. यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाए.” 1272 लोगों के बैठने की क्षमता वाला नया संसद भवन न केवल पहले के संसद भवन की तुलना में ज्यादा विशाल है बल्कि अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से भी सुसज्जित है.
लोकतंत्र हमारा ‘संस्कार’, विचार और परंपरा: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज नए संसद भवन को देखकर हर भारतीय गौरव से भरा हुआ है। इसमें वास्तू, विरासत, कला, कौशल, संस्कृति और सविंधान भी है। संसद के प्रांगण में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद भी है। उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ लोकतंत्र का सबसे बड़ा देश है। बल्कि मदर ऑफ डेमोक्रेसी भी है। यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है। लोकतंत्र हमारा संस्कार, विचार और परंपरा है।
लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल: ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन के पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का महत्वपूर्ण पल बताया है। लोकसभा स्पीकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, लोकतंत्र का यह नया मंदिर एकता, अखंडता, समता, न्याय और बंधुत्व की भावना को सशक्त करते हुए हम सभी के लिए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा बनेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस संसद में पारित हर कानून भारत को एक विकसित देश बना देगा और अगले 25 वर्षों में गरीबी को खत्म कर देगा।’ उन्होंने कहा, ‘पंचायत भवन से संसद भवन तक, हमारी प्रेरणा हमारे देश और इसके लोगों का विकास है। आज जैसा कि हमें इस नई संसद के निर्माण पर गर्व है, जब मैं पिछले 9 वर्षों में देश में 4 करोड़ गरीबों के लिए घरों और 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण के बारे में सोचता हूं तो मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है।’