‘आदिपुरुष’ फ़िल्म शुक्रवार (16 जून) को सिनेमाघरों में पहुँच चुकी है और फ़िल्म से जुड़े लोगों ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई के दावे किए हैं. लेकिन रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर ये फ़िल्म लोगों के निशाने पर है. कई लोग फ़िल्म के डायलॉग को लेकर आपत्ति और गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. इनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह समेत कई राजनेता शामिल हैं. लोगों की सबसे ज़्यादा आपत्ति लंका दहन से पहले हनुमान और मेघनाद के किरदार के उन डायलॉग को लेकर है जिसमें वो कहते हैं,- “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.”
‘जली’, ‘तेरे बाप की’, ‘लंका लगा देंगे’ आदिपुरुष आज की रामायण है, इसमें मर्यादा को ढूंढना गलती है |
वहीं दूसरी तरफ फिल्म में जानकी बनीं कृति सेनन भी काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। आदिपुरुष की यह जानकी एक बार सरेआम सिगरेट पी चुकी हैं और इतना ही नहीं इन्होंने मंदिर में किस भी की थी। एक्ट्रेस कृति ने अपना स्मोकिंग एक्सपीरियंस भी खुद साझा किया था। आदिपुरुष में जानकी की किरदार में सादगी भरे रूप से फैंस को मोहित करने वाली कृति सेनन तमाम फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकी हैं। आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म बरेली की बर्फी में उन्होंने बिंदास बाला बिट्टी का किरदार निभाया था। इसी फिल्म में कृति सेनन सरेआम सिगरेट पीती नजर आई थीं। उनका यह बोल्ड अवतार देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे।
मंदिर में डायरेक्टर ने किया था कृति को किस-
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत के कृति सेनन को तिरुमाला मंदिर परिसर में किस करने पर विवाद हो गया था। ओम राउत के व्यवहार पर सवाल उठाने के बाद अब कृति सेनन भी निशाने पर आ गई थी। उनकी भी आलोचना होने लगी। चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्यपुजारी ने एक्ट्रेस के व्यवहार की निंदा की और इसे अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा की ये निंदनीय चीज है. वहां मंदिर में पति-पत्नी तक साथ नहीं जाते हैं। आप होटल रूम में जाकर ये सब कर सकते हैं। आपने अपने व्यवहार से रामायण और सीतामाता का अपमान किया है। ध्यान रखा जाना चाहिए कि आगे से ऐसा ना हो।
हिंदू सेना ने ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर कर मांग की कि फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणित नहीं किया जाए। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ‘आदिपुरुष फिल्म’ के खिलाफ यह पीआईएल दायर की है।याचिका में, विष्णु गुप्ता ने कहा, “यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दायर रिट याचिका है, जिसमें उत्तरदाताओं को निर्देश जारी करने की प्रार्थना की गई है। इस फिल्म से धार्मिक पात्रों/चरित्रों/आकृतियों को खराब ढंग से चित्रित किया गया है। कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं। फिल्म से इन्हें हटाने और उन्हें हटाए बिना प्रतिवादियों को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फीचर फिल्म आदिपुरुष को प्रमाणित नहीं करने का अनुरोध पीआईएल के जरिए किया गया है।
बता दें कि ओम राउत द्वारा अभिनीत और टी सीरीज वाले भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है और इसमें प्रभास भगवान राम, कृति सनोन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में हैं। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को प्रशंसकों से भारी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।