ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा आज निकलेगी. दस दिन तक चलनेवाली यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने दुनिया भर से लाखों लोग हर साल पुरी पहुंचते हैं. आज रथ यात्रा में शामिल होने दो केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान भी पुरी पहुंच चुके हैं. बीते गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पुरी पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की आरती की थी और रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया था.
बता दें कि यह भगवान जगन्नाथ की 146 वीं रथ यात्रा है. दोपहर के तीन बजे के बाद रथ यात्रा शुरू होने की संभावना है. पुरी के अलावा गुजरात के अहमदाबाद में भी रथ यात्रा शुरू हुई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.