कड़ी सुरक्षा के बीच आज से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। आज सुबह यात्रियों का पहला जत्था कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो चुका है। पहले जत्थे में 3488 यात्री शामिल है। पहले जत्थे में 164 छोटे-बड़े वाहन शामिल है। बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 62 दिनों तक चलेगी।
बाबा अमरनाथ का गुफा 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है जो श्रीनगर से 140 किलोमीटर, पहलगाम से करीब 45-48 किलोमीटर और बालटाल से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के नुनवान रूट से पवित्र गुफा गुफा की दूरी 32 किलोमीटर और मध्य कश्मीर में गांदरबल के बालटाल मार्ग से यह दूरी 14 किलोमीटर है।
अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से लगभग 40 हजार सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही 60 हजार से अधिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए अलग अलग कैंप लगाए गए हैं। इसके साथ ही मौसम और बाकी समस्याओं को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को भी तैनात किया गया है। प्रशासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया है। यात्रियों के भोजन के लिए 100 से अधिक जगह लंगर की व्यवस्था की गई है।