शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। अब सभी की नजरें एनसीपी के नए अध्यक्ष के नाम के एलान पर टिकी हैं। बता दें कि एनसीपी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए एनसीपी नेताओं की बैठक मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। बता दें कि शरद पवार ने एलान किया था कि एक कमेटी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी। अब एनसीपी की इस बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
अनिल पाटिल बोले- शरद पवार को मनाने की कोशिश जारी
एनसीपी नेता अनिल पाटिल का कहना है कि ‘केंद्र और राज्य में कौन रहेगा, अभी यह तय नहीं है…हम कोशिश कर रहे हैं कि शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मना लें। अजित पवार, सुप्रिया सुले भी कह चुकी हैं कि शरद पवार को अध्यक्ष बने रहना चाहिए।’ जितेंद्र अव्हाण ने कहा कि मैंने एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी चीफ शरद पवार को भेज दिया है। थाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी पवार साहब के इस्तीफे के बाद अपना इस्तीफा दे दिया है।
जितेंद्र अव्हाड ने छोड़ा राष्ट्रीय सचिव पद
शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद एनसीपी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। खबर आई है कि एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का पद छोड़ दिया है। बता दें कि शरद पवार के इस्तीफे से कई नेता खुश नहीं हैं और कोशिश की जा रही है कि शरद पवार को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाया जाए।
देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे पर कहा कि शरद पवार का इस्तीफा देश की राजनीति के लिए बड़ा झटका है। अगर उन्होंने यह फैसला किया है तो इससे देश और महाराष्ट्र में छटपटाहट होनी स्वभाविक है। आने वाले दिनों में हमें क्या करना है, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हम पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
‘महाविकास अघाड़ी पर नहीं पड़ेगा असर’
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी में जारी खींचतान पर कहा कि शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने से महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर फर्क नहीं पड़ेगा। नाना पटोले ने कहा कि यह एनसीपी का अंदरुनी मामला है।