02/04/2023
खोज खबर देश राजनीति

दिल्ली में आज BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ ही PM मोदी का रोड शो, कांग्रेस ने कसा तंज

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.

भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के सुशासन पहले, समावेशी और सशक्त भारत, विश्व गुरु भारत सहित छह विभिन्न विषयों पर आधारित एक मेगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जाएगा.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और विभिन्न संगठन सचिवों की बैठक होगी.

कांग्रेस का तंज..

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने ट्वीट किया, ‘भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्रीय राजधानी में कुछ ही दूरी से गुजरने वाले एक मजाकिया रोड शो के आयोजन के लिए बीजेपी को मजबूर कर दिया है. इस तरह के खोखले, कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम उनके ढोल बजाने वालों को व्यस्त रखेंगे.’

यातायात रहेगा प्रभावित..

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोड शो के कारण यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी 16 जनवरी को 3 बजे पटेल चौक से संसद मार्ग तक प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो आयोजित कर रही है. रोड शो मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी.’

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार अशोक रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी.

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी ट्रैफिक होने की संभावना है.

गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर, रेल भवन, बाहरी सीसी-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ-टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड केजी मार्ग जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे उपर्युक्त सड़कों, हिस्सों और रोड शो के वाले क्षेत्रों से बचें.

Related posts

जयपुर साहित्य के महाकुंभ का समापन आज: 5 दिन लगा मेला

Such Tak

बारां: प्रदेश प्रभारी आरसी खुटिया 11 मार्च को बारां दौरे पर, कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की लेंगे बैठक

Such Tak

Sin Spins Casino Review casino games 80 free spins 2022, Bonus Codes & Promotions

Such Tak