30/09/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

सीपी जोशी ने गहलोत को बताया छलिया जादूगर, बोले-सिर्फ छल करना जानते हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आज जोधपुर में दिए बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए सीएम गहलोत को छलिया जादूगर कहा है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान जारी करके कहा है कि आप छलिया जादूगर है, सिर्फ छल करना जानते हैं। आपकी जादूगरी से सरकारी कार्यालय में करोड़ों रुपए नकद और सोने की सिल्लियां मिल रही है। आप केंद्र सरकार की योजनाओं में कुछ पैसा जोड़ कर, उनका नाम परिवर्तित करके स्वयं को शाबाशी देना बंद कीजिए। प्रदेश की जनता आपके छल को समझ चुकी है। विकास की गंगा केंद्र सरकार बहा रही है, आप सिर्फ वाहवाही लूटने में लगे हो। आप कितना ही प्रयास कर लीजिए दिसंबर 2023 में आपकी सरकार का जाना तय है। सीएम गहलोत ने आज जोधपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि मुझे मैजिक भी आता है, मैं मैजिशियन बन कर पैसा कमा लूंगा, लेकिन आपका सिर नीचे नहीं होने दूंगा।

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का पूरा ध्यान अपनी कुर्सी पर लगा हुआ है। प्रदेश में हो रहे अपराध, अराजकता का माहौल युवाओं और किसानों के साथ धोखा जैसे मुद्दों से आपका कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में सबसे अधिक बेरोजगारी है। प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर बेचकर युवाओं के रोजगार के सपने तोड़े जा रहे हैं। जनता के पैसे को लूटा जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में करोड़ों रुपए और सोने की सिल्लियां मिल रही है। यह मुख्यमंत्री की जादूगरी नहीं तो क्या है।

Related posts

बारां: बिजोरा मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

Such Tak

भाया दम्पत्ति ने कार्यकर्ताओं के साथ वृन्दावन में किए भगवान श्री बांकेबिहारी जी के दर्शन

Such Tak

कांग्रेस नेता पायलट ने कहा- मैंने किसी को बदनाम करने के लिए अपनी मांगों को आगे नहीं रखा

Such Tak