30/09/2023
खोज खबर

बृजभूषण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें, बृजभूषण के ड्राइवर-गार्ड समेत 15 कर्मचारियों से पूछताछ

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। कैसरगंज सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विश्वनोहरपुर गांव में ही राजनीतिक गतिविधियां संचालित करते हैं। विवेचना कर रही एसआईटी ने पूर्व में 125 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किये थे।

सोमवार को यह संख्या 137 पहुंच गई। यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले भी गोंडा जिले में लोगों के बयान रिकॉर्ड किये हैं। एसआईटी देश के साथ ही विदेशों में कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान लगे आरोपों की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

सांसद के एक करीबी ने भी नाम न छापने की शर्त पर दिल्ली पुलिस द्वारा विश्नोहरपुर आने की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तो कहा कि यह बड़े स्तर की जांच है, गोंडा पुलिस का इसमें कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं है। गांव के एक व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बयान लिया है।

साक्षी, विनेश, बजरंग नौकरी पर लौटे: साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सोमवार को अपनी नौकरी पर लौट आए। तीनों रेलवे में नौकरी करते हैं। रेलवे पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल योगेश बवेजा ने भास्कर को बताया कि तीनों ने सोमवार को ड्यूटी जॉइन की है। साक्षी ने आंदोलन वापस लेने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- सत्याग्रह चलता रहेगा। उधर, विनेश और बजरंग पूनिया बोले कि अगर नौकरी आंदोलन में बाधा बनी तो उसे 10 सेकंड में छोड़ देंगे।

 

 

Related posts

कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजस्थान प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया, राज्य में पार्टी के अंतर्कलह से थे परेशान

Such Tak

बारां: अंता के मऊ में जिला प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण, तोड़े मकान

Such Tak

उत्तराखंड का मूल स्वरुप बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है, हम इसे बिगड़ने नहीं देंगे- पुष्कर धामी

Such Tak