24/09/2023
खोज खबर बारा विशेष राजनीति राजस्थान हाडोती आँचल

बारा: विधायक पानाचंद मेघवाल ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

राजस्थान के बारां के अटरू में नन्दिनी भागवत गौशाला में विधायक पानाचंद मेघवाल के मुख्य आतिथ्य और प्रधान वंदना नागर विशिष्ट अतिथि एवं चेयरमैन सुशीला बाई की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन शिलान्यास समारोह में विधायक पानाचंद मेघवाल ने गौशाला में लगभग 25 लाख की लागत से बनने वाले सीसी इंटरलॉकिंग का भूमिपूजन किया गया.

जिसके बाद विधायक पानाचंद मेघवाल ने सहरिया बंजारा बस्ती में बनने वाले सीसी सड़क का भूमिपूजन किया गया. यहां आयोजित समारोह में विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाओं में आपकी बस्ती के सीसी सड़क को शामिल किया है. यहां वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि कय्यूम कबाड़ी ने मोहल्ले की पेयजल समस्या बताई.

विधायक ने कहा कि सरकार ने पेयजल योजना के तहत 8 करोड़ रुपया पेयजल के लिए स्वीकृत किया है. जिससे पेयजल समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने 50 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया. इस प्रकार ही अटरू की जेल कॉलोनी में भी विधायक पानाचंद मेघवाल ने कांग्रेस नेता अमित चैरसिया के आग्रह पर  50 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सड़क का भूमिपूजन किया.

यहां विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों के नरेगा ग्रामीण योजना नगर पालिका स्तर पर भी लागू की है. इसलिए अब किसी के बहकावे में न आए और आगामी समय मे कांग्रेस प्रतिनिधियों का ध्यान रखे.

Related posts

‘मैं उन्हें गोली मारने को भी तैयार’,पीसी जॉर्ज की पत्नी ने CM विजयन को दी खुलेआम धमकी

Such Tak

वन्यजीव गणना: शाहाबाद में दो पैंथर और तीन भालू नजर आए; शेरगढ़ में तीन प्रजातियों के गिद्ध दिखे

Such Tak

‘पायलट समर्थकों’ ने फेंके जूते, राजस्थान के मंत्री ने पायलट को दी चेतावनी, ‘अगर मैं लड़ने आया तो…’

Such Tak