24/09/2023
अपराध खोज खबर राजनीति राजस्थान

भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर 1-1 लाख का इनाम: रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर पर DGP ने रखा इतना ही इनाम

डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा ने राजस्थान पुलिस के लिए परेशानी का सबक बन चुके चार बदमाशों पर एक-एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की हैं। जिस में गैंगस्टर रोहित गोदारा, रितिक बॉक्सर सेंकड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका शामिल हैं।

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके साथी रितिक बॉक्सर द्वारा आमजन में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आपराधिक घटनाएं कर व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही थी। हाल ही में आयोजित सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में दो मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। मिश्रा ने बताया कि कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा और उसके साथी रितिक बॉक्सर तथा पेपर लीक मामले में फरार आरोपी भूपेंद्र सारण-सुरेश ढाका की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

पेपर लीक प्रकरण के बाद से दोनों की तलाश

भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका को पकड़ने के लिए एसओजी और उदयपुर पुलिस पिछले कई सप्ताह से हाथ-पैर मार रही है। डीजीपी उमेश मिश्रा का भी दोनों की गिरफ्तार पर फोकस है लेकिन ये दोनों ही बदमाश भारत से नेपाल और नेपाल से अन्य किसी देश में भाग चुके हैं। इंटेलीजेंस रिपोर्ट के अनुसार ये लोग फर्जी पासपोर्ट से एक देश से दूसरे देश में यात्रा कर रहे हैं।

इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने अपने स्तर पर सीबीआई और इंटरपोल से भी बात की लेकिन वहां से भी कोई मदद अभी तक नहीं मिली है। दोनों ही बदमाशों की आर्थिक नुकसान देने के लिए भी पुलिस ने उनके बैंक लॉकर सहित अन्य संपर्क तोड़ दिए हैं लेकिन उसके बाद भी ये दोनों बदमाश राजस्थान पुलिस के हाथ नहीं है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा पर आतंक फैलाने के दर्जनों मामले दर्ज

रोहित गोदारा के खिलाफ राजस्थान सहित जयपुर में दर्जनों मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। जिस में लोगों को धमकाने, रंगदारी मांगने, फायरिंग करने, हत्या करने, हत्या का प्रयास सहित एफआईआर दर्ज हैं। जी क्लब पर हुई 17 राउंड फायरिंग के मामले में भी रोहित द्वारा जी क्लब के मालिक अक्षत को धमकी देना और फिर फायरिंग करना सामने आया है। रोहित गोदारा लॉरेंस के लिए काम करता है। लॉरेंस रोहित के माध्यम से लोगों को डरा धमका कर पैसा मांगता है। इंटेलीजेंस रिपोर्ट की माने तो रोहित पुलिस से बचने के लिए गल्फ कंट्री में जाकर बैठ गया है। हालांकि कुछ ही दिनों में उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हो जाएगी। जिससे की वह जिस देश में रह रहा है उस देश से दूसरे देश में फ्लाई नहीं कर पाएगा। राजस्थान पुलिस ने इसे लेकर इंटरपोल से संपर्क करना शुरू कर दिया हैं।

रितिक बॉक्सर लॉरेंस का गुर्गा

रितिक बॉक्सर का नाम जी क्लब में हुए फायरिंग की जिम्मेदारी लेने के बाद सामने आया हैं। हालांकि 20 वर्षीय रितिक की इस कमजोर उम्र में ही उसके खिलाफ 9 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। रितिक बॉक्सर जी क्लब पर फायरिंग के बाद से ही गायब है। रितिक का पुलिस में रिकॉर्ड के अनुसार उसका नाम रितिक ठाकुरानी पुत्र किशनचंद जाति सिंधी 12/178 मालवीय नगर थाना जवाहर सर्किल पता है। हालांकि वह मूल रुप से हनुमानगढ़ का रहने वाला है। रितिक बॉक्सर के खिलाफ पहला मुकदमा 8 अगस्त 2019 को दर्ज हुआ था।

जवाहर सर्किल थाने में मारपीट का यह पहला मामला दर्ज हुआ। जिसके बाद रितिक पर 8 मामले दर्ज हुए। 8वां मामला हनुमानगढ़ में दर्ज हुआ जिस में हत्या का प्रयास था। 9वां मामला जवाहर सर्किल में दर्ज हुआ है जिस में भी हत्या का प्रयास शामिल हैं। पुलिस की इंटेलीजेंस बताती है कि रितिक देश से बाहर निकल कर इंटरनेशनल कॉल के जरिए राजस्थान के युवाओं को अपने साथ मिला कर पैसों का लालच देकर घटनाएं करवा रहा है।

 

Related posts

भारत जोड़ो यात्रा के पूरे हुए 100 दिन, जयपुर में आज म्यूजिक इवेंट, राहुल भी होंगे शामिल; पायलट समर्थकों ने की नारेबाजी

Such Tak

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने जोड़े दिल, पर नेताओं को जोड़े रखना बाकी, क्या राहुल संगठन को फिर से जोड़ पाएंगे ??

Such Tak

हमीरपुर नगर परिषद,वार्ड नम्बर एक से संगीता कटोच का दावा, बनाएंगे मोहल्ला कमेटी और चिकित्सालय।

Web1Tech Team