केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर हैं। बिहार के पश्चिमी चंपारण में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ राज्य की महागठबंधन सरकार को आड़े हाथों लिया।
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया। नेपाल सीमा से सटे पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। साथ ही उनके निशाने पर बिहार का जंगलराज भी रहा। 20 मिनट के भाषण में गृह मंत्री ने 12 बार जंगलराज और 20 बार नीतीश का नाम लिया। मंच से कहा कि अब नीतीश के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्होंने राज्य में चल रही केंद्र की योजनाओं का भी जिक्र किया। साथ ही बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर महागठबंधन सरकार पर हमले किए। भाषण की शुरुआत में ही अमित शाह ने लोगों से पूछा कि जंगल राज से मुक्ति चाहिए या नहीं। अगर चाहिए तो 2024 में फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कीजिए। जंगलराज से मुक्ति के लिए 2024 में भाजपा को जीताकर शुरुआत करिए।
लालटेन से उठी लौ से बिहार धधक रहाः अमित शाह-
अमित शाह ने कहा कि ये लालटेन से जो लौ उठी है, उसमें पूरा बिहार धधक रहा है। अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं। मगर मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल बदलने वाले चुप हो जाएं। प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बोलने वाले पत्रकारों की हत्या की जा रही है। यह जंगलराज की शुरुआत है। लालू की गोद में नीतीश बैठे हुए हैं।
नीतीश पर तंज, कहा- पीएम का आता है सपना-
जनसभा में अमित शाह ने नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप ने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था। हमारा वादा था कि हम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे। हमने बनाया भी, लेकिन नीतीश बाबू ऐसे आदमी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री का सपना आता है। अब नीतीश के लिए भाजपा
के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गया।
बिहार में पानी और तेल की तरह अपवित्र गठबंधन-
गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश कांग्रेस से लड़े। जंगलराज से लड़े, लेकिन फिर उसी लालू की पार्टी से मिलकर सरकार बना ली। यह अपवित्र गठबंधन पानी और तेल की तरह है। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार अवसरवादी बने हैं। इसलिए सोनिया गांधी के चरणों में गिरे हैं। शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया है। मैं नीतीश जी को कहता हूं, आप जनता को क्यों नहीं बता रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर आप पूरी तरह से जंगलराज फिर से लाना चाहते हैं।
पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर ये बोले अमित शाह-
वाल्मिकी नगर में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने PFI पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पीएफआई जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे, नीतीश बाबू चुप थे। मोदी जी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है। बता दें कि बीते कुछ महीनों में एनआईए ने बिहार में अलग-अलग छापेमारी कर पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
धारा 370 हटाने के खिलाफ थे नीतीश-लालू, सोनियाः अमित शाह
अमित शाह ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, नीतीश कुमार की पार्टी धारा 370 हटाने का विरोध करती थी। वे कहते थे कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन धारा 370 हटने के बाद किसी को एक कंकर तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई। ये मोदी सरकार है।
पूर्व मंत्री राजेश सिंह बीजेपी में शामिल, शाम में पटना पहुंचेंगे शाह
शाह की रैली में प्रदेश अध्यक्ष और तमाम नेताओं की मौजूदगी में कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। पूर्व मंत्री राजेश सिंह और भारत सरकार से सेवानिवृत्त अधिकारी ए.पी पाठक समेत कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए। अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आए और हेलिकॉप्टर से बगहा पहुंचे। शाम को वह पटना आएंगे। यहां गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद वो बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे।