राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी खींचतान का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी नेता ओम प्रकाश माथुर ने नागौर के परबतसर में कहा- अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति में हूं। कोई गलतफहमी मत पाल लेना। कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं। मैं जहां खूंटा गाड़ दूंगा, वहां मोदी जी भी कुछ नहीं हिला सकते। माथुर का बयान सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।
परबतसर में जन-आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए माथुर ने कहा- जयपुर वाले कैसी भी लिस्ट भेजें, मैं हर गांव की एक-एक नस जानता हूं, ध्यान राखजो।
माथुर राजस्थान के नेताओं के लिए बोले- यह मेरे लाडले हैं। मुझे नमस्ते करते हैं, मुझे 4 साल से ज्यादा रहना नहीं है। मेरे होर्डिंग ज्यादा लगा दिए। कम से कम आप कार्यकर्ता तो इससे दूर रहो। पार्टी जो भी तय करे आपको पूरी ताकत के साथ उस व्यक्ति के साथ लगना है।
कांग्रेस ने पायलट को दी लॉलीपॉप
माथुर ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को लॉलीपॉप दिया। उन्होंने चुनाव से पहले काफी मेहनत की। जब कांग्रेस सत्ता में आई, तब कोई और मुख्यमंत्री बन कर बैठ गया। वहीं, अब पार्टी में बगावत करने वाले अशोक गहलोत ही पॉलिटिकल इंस्टीट्यूट खोलने की बात कर रहे हैं।
जबकि उनके लिए दिल्ली से पर्यवेक्षक आए। तब उन्होंने 90 एमएलए को होटल भेज दिया। कहा- यहां आने की जरूरत नहीं। वहीं मौज करो। अब वह लोग राजनीति सिखाएंगे।