01/12/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

गहलोत बोले- संजीवनी घोटाले के हर आरोपी को जेल भेजेंगे

सीएम ने वीडियो ट्वीट ​किए, कहा- सरकार पीड़ितों के साथ

सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से मानहानि का दावा करने के बाद दोनों तरफ तल्खी और बढ़ गई है। गहलोत ने संजीवनी घोटाले को लेकर ट्वीट वॉर शुरू कर दिया है। सीएम ने शेखावत के खिलाफ संजीवनी पीड़ितों के आरोपों के कई ट्वीट किए हैं। पीड़ितों के वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- संजीवनी घोटाले के बेईमानी के पूरे ताने-बाने को पीड़ितों की आपबीती बता रही है।

जालसाजी का खेल परत-दर-परत सामने आ रहा 

गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- नफा और राहत के नाम पर लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाकर संजीवनी में खेला गया धोखाधड़ी का खेल परत-दर-परत सामने आ रहा है। लोगों के गम को मरहम लगाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।

घोटाले ने बेईमानी का ऐसा तंत्र विकसित किया कि न सिर्फ निवेशक बल्कि एजेंट्स को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जनधन की लूट के समूचे तंत्र के सूत्रधार और हर सहयोगी को प्रदेश सरकार उनके सही अंजाम तक पहुंचाएगी।

दर-दर की ठोकर खा रहे हैं पीड़ित

गहलोत ने लिखा- हमारे किसान भाई सर्दी-गर्मी में दिन रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं। अपनी जरूरतों के लिए उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई संजीवनी में लगाई, लेकिन धोखाधड़ी के चलते आज वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

एजेंट्स बोले- दिन-रात मिल रहीं धमकियां

सीएम के बंगले पर होली से एक दिन पहले संजीवनी घोटाले के पीड़ितों ने मुलाकात की थी। गहलोत के सामने एक एजेंट ने कहा- ‘बेरोजगार होने की वजह से किसी ने साेयायटी में लगवा दिया। घर के पैसे भी संजीवनी में लगा दिए। 80+ की मां हैं, रोज पूछती है, पैसे कब आएंगे। रात दिन लोग मुझे धमकी देते हैं।’

एजेंट ने कहा- मैंने दो करोड़ निवेश किए, 3 करोड़ लोगों से करवाए 

गहलोत ने संजीवनी के एजेंट्स के वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये व्यथा हर उस एजेंट की है, जिसने संजीवनी के जिम्मेदारों पर विश्वास किया और अपने व्यवहार के भरोसे अन्य लोगों से भी निवेश कराया। आज न केवल उनका आत्मसम्मान चोटिल है, बल्कि वे भयभीत भी है। प्रदेश सरकार आपके निर्भय और सम्मानित जीवन के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

पीड़ितों ने कहा- शादी और बुढ़ापे के लिए पैसे बचाकर रखे थे, 

संजीवनी पीड़ित पारसमल जैन ने सीएम से कहा- मैं आपसे पांच बार मिल चुका हूं। मेरे संजीवनी में 2.5 करोड़ जमा है। मेरा बच्चा बीमार है, पैसा नहीं है, अब सरकार से ही उम्मीद है, मेरी सहायता कीजिए। गहलोत ने इस पर कहा- जमापूंजी का इस तरह लूटा जाना किसी के परिवार के लिए भी वज्रपात जैसा होता है।

जोधपुर की एक पीड़िता ने गहलोत से कहा- मां-बाप ने मेरी शादी और बुढ़ापे के गुजारे के लिए संजीवनी में पैसे जमा करवाए थे। हम किराए के मकान में रहते हैं। पूरा पैसा डूब गया। साल 2020 में शादी होने वाली थी, वह टल गई। मां की डेथ हो गई, हम दो बहनें बची हैं।

गहलोत ने पीड़िता का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- माता-पिता के बुढ़ापे के सहारे, पारिवारिक विवाह और इलाज के लिए जमा किए गए पैसे गंवाने का दुःख मैं समझ सकता हूं। बेटी, तनाव की घड़ी में मैं आपके और आपके परिवार के साथ न्याय की इस लड़ाई में खड़ा हूं।

मानहानि के दावे के बाद गजेंद्र पर गहलोत का पलटवार तेज

गजेंद्र सिंह शेखावत ने होली से पहले दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया था। शेखावत ने मानहानि के दावे में सीएम के उन बयानों को आधार बनाया है, जिसमें गहलोत ने कहा था कि संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह तो आरोपी है ही, उनका पूरा परिवार भी शामिल हैं, जिसमें उनकी पत्नी, माता-पिता और साले भी आरोपी हैं।

गजेंद्र सिंह का कहना है कि एसओजी जांच में उन्हें या उनके किसी परिजन को दोषी नहीं माना और न एफआईआर में उनके नाम हैं। इसके बावजूद सीएम ने उन्हें और उनके परिवार को लगातार आरोपी बताते हुए मानहानि की, दिवंगत मां को मुल्जिम कहा, तब मानहानि का दावा किया। इस मानहानि के दावे के बाद गहलोत लगातार पलटवार कर रहे हैं।

गहलोत बोले- मानहानि केस का स्वागत है, 

मानहानि केस को लेकर गहलोत ने भी केंद्रीय मंत्री पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि- ऐसे घपलेबाज को आप अपने मंत्रिमंडल में कैसे रख सकते हैं। यह तो सब कागजों में है कि घपला हुआ है। गहलोत ने कहा- गजेंद्र सिंह के मानहानि केस का स्वागत है। कम से कम इस बहाने केस आगे बढ़ेगा।

 

Related posts

मस्क ने बदला ट्वीटर का नाम, अब X ने ली चिड़िया की जगह, प्लेटफॉर्म को x.com से जोड़ा गया

Such Tak

9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं Kangana Ranaut, कहा- ‘किसी के बाप में हिम्मत है तो…’

Web1Tech Team

फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड, मामले में SIT करेगी जांच: 3 घंटे यूनिवर्सिटी में हंगामा, मेन गेट तोड़कर अंदर घुसे, नहीं रोक पाई पुलिस

Such Tak