02/04/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

विधायक राजेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला: कहा-मैंने कांग्रेस की सरकार बचाई, किसी व्यक्ति की नहीं, ईमानदार मंत्रियों की नहीं चलती

जिले से कांग्रेस विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से अपनी ही सरकार पर हमला बोला। मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में बिधूड़ी ने कहा कि मैं उन 102 विधायकों में तो शामिल हूं, जिन्होंने सरकार बचाई थी, लेकिन उन 90 विधायकों में नहीं हूं, जिन्होंने विस अध्यक्ष को इस्तीफा दिया था। क्योंकि मैंने कांग्रेस की सरकार बचाई, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं।

मुझे टिकट राहुल गांधी ने दिया और जीतता भी सोनिया, राहुल, प्रियंका की वजह से हूं। बिधूड़ी ने तल्ख अंदाज में कहा कि सरकार पर आए संकट के समय मैं भी होटलों में बंद रहा, लेकिन जब सरकार में भागीदारी का मौका आया तो हम जैसों को नकार कर उनको तबज्जो दी, जिनको जनता नकार चुकी है।

मैं तो पार्टी से मांग करूंगा कि जब राहुल गांधी पद छोड़ सकते हैं तो ऐसे हारे हुए लोगों को भी अब सिर्फ मार्गदर्शक मंडल में शामिल करें। बिधूड़ी ने यहां तक कहा कि प्रदेश में ईमानदार मंत्रियों की नहीं चलती है। आरटीओ व रीट मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

विदेश भागे आरोपियों की इंटरपोाल से मदद लेकर तुरंत गिरफ्तारी करें। परिवहन विभाग भ्रष्टाचार विभाग बन गया। मैं सीएम को भी बताऊंगा और विस में भी प्रश्न उठाउंगा। कांग्रेस की सरकार रिपिट करने के लिए अब नायक फिल्म की तरह काम करने की जरूरत है। इस दौरान कांग्रेस नेता आनंदीराम खटीक और पवन शर्मा मौजूद थे।

 

Related posts

बारां: 91 करोड़ से बनेगा 7 मंजिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल: 1 महीने में शुरू होगा काम, जिला अस्पताल से हटेंगे डॉक्टर्स के पुराने क्वाटर्स

Such Tak

बिहार CM नीतीश कुमार पर बरसे अमित शाह, कहा- उन्हें हर 3 साल पर PM का सपना आता है

Such Tak

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: कल शाम 6 बजे से थम जाएगा चौथे चरण का चुनाव प्रचार, जानें

Such Tak