11/12/2023
खोज खबर राजनीति राजस्थान

विधायक राजेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला: कहा-मैंने कांग्रेस की सरकार बचाई, किसी व्यक्ति की नहीं, ईमानदार मंत्रियों की नहीं चलती

जिले से कांग्रेस विधायक राजेंद्रसिंह बिधूड़ी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से अपनी ही सरकार पर हमला बोला। मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में बिधूड़ी ने कहा कि मैं उन 102 विधायकों में तो शामिल हूं, जिन्होंने सरकार बचाई थी, लेकिन उन 90 विधायकों में नहीं हूं, जिन्होंने विस अध्यक्ष को इस्तीफा दिया था। क्योंकि मैंने कांग्रेस की सरकार बचाई, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं।

मुझे टिकट राहुल गांधी ने दिया और जीतता भी सोनिया, राहुल, प्रियंका की वजह से हूं। बिधूड़ी ने तल्ख अंदाज में कहा कि सरकार पर आए संकट के समय मैं भी होटलों में बंद रहा, लेकिन जब सरकार में भागीदारी का मौका आया तो हम जैसों को नकार कर उनको तबज्जो दी, जिनको जनता नकार चुकी है।

मैं तो पार्टी से मांग करूंगा कि जब राहुल गांधी पद छोड़ सकते हैं तो ऐसे हारे हुए लोगों को भी अब सिर्फ मार्गदर्शक मंडल में शामिल करें। बिधूड़ी ने यहां तक कहा कि प्रदेश में ईमानदार मंत्रियों की नहीं चलती है। आरटीओ व रीट मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

विदेश भागे आरोपियों की इंटरपोाल से मदद लेकर तुरंत गिरफ्तारी करें। परिवहन विभाग भ्रष्टाचार विभाग बन गया। मैं सीएम को भी बताऊंगा और विस में भी प्रश्न उठाउंगा। कांग्रेस की सरकार रिपिट करने के लिए अब नायक फिल्म की तरह काम करने की जरूरत है। इस दौरान कांग्रेस नेता आनंदीराम खटीक और पवन शर्मा मौजूद थे।

 

Related posts

रैपिड एंटीजन टैस्ट में 8 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव, नेरचौक में एक की मौत

Web1Tech Team

कर्नाटक में बवाल LIVE:राज्य के मंत्री का आरोप- मुस्लिम गुंडों ने बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या की; शिवमोगा में उपद्रव, स्कूल-कॉलेज बंद

Such Tak

पेपरलीक मामले की सीबीआई जांच की मांग पर गहलोत का पलटवार, कहा- ‘भाजपा शासित राज्यों में भी हो सीबीआई से जांच’

Such Tak