राजस्थान ख़बर : राजस्थान में नए साल के सेलिब्रेशन के मुकाबले होली के पर्व पर रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई. इस बार होली पर शराब बिक्री के जो आंकड़े जारी हुए हैं वो आपको चौंका देगें. जहां होली और धुलंडी पर शराबी 113.25 करोड़ रुपए की शराब गटक गए जो अब तक का रिकॉर्ड हैं. जबकि इस साल के स्वागत में ही 111 करोड़ रुपए की शराब परोसी गई.
होली का जश्न चरम पर रहा या यूं कहें कि सिर चढ़कर बोला. क्योंकि देसी हो या विदेशी पर्यटक हर कोई होली के जश्न में चूर दिखा. मानों अब शराब पीकर त्यौहार सेलिब्रेशन का चलन से बढ़ रहा है. न्यू ईयर के साथ ही लोग अब होली पर जमकर शराब पीने लगे है. राजस्थान में होली-धुलंडी के मौके पर जमकर जाम छलके जो रिकॉर्ड बन गए. होली पर्व को देखते हुए शराब का पूरा स्टॉक धुलंडी से तीन दिन पहले ही उठा लिया गया. क्योंकि धुलंडी के दिन गोदामों से सप्लाई बंद थी. आबकारी विभाग से मिली रिपोर्ट देखे तो 4, 5 और 6 मार्च को रिटेल शॉप संचालकों ने गोदामों से 113.25 करोड़ की शराब उठाई गई.
आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक होली पर 46 फीसदी तो केवल बीयर का स्टॉक था. गर्मी बढ़ने के साथ ही बीयर की डिमांड बढ़ गई है. जिसके चलते न्यू ईयर के मुकाबले होली पर बीयर की खपत दो गुनी हुई है. वहीं अंग्रेजी शराब की बिक्री होली पर 58.34 करोड़ रुपए की हुई. जबकि न्यू ईयर पर 20 करोड़ की शराब पिछले साल 31 दिसंबर 2022 पर बिकी थी. तब प्रदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन 30 और 31 दिसंबर को करीब 111 करोड़ रुपए का स्टॉक गोदामों से उठा था. उसमें बीयर का हिस्सा केवल 18 फीसदी था, जबकि अंग्रेजी शराब का हिस्सा 70 फीसदी से ज्यादा था .
वहीं जयपुर में होली पर शराब और रफ्तार की कॉकटेल में हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस ने जमकर क्लास लगाई. होली पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. इसे देखते हुए पुलिस की विशेष नाकेबंदी लगाई गई. जिससे की लोगों तक मैसेज चला जाए की वे शराब पीकर वाहन ना चलाए ना ही ओवर स्पीड या रैश ड्राइविंग करे. इस के बाद भी जयपुर पुलिस ने होली जश्न में चूर शराब पीकर आने वालों पर खास नजर रखी और उनके चालान भी काटे लेकिन फिर भी बाइक पर हुड़दंग मचाने वालों ने परेशान किया. लोग सेलिब्रेशन में ऐसे डूबे थे की ज्यादातर बाइक सवारों ने एक बाइक पर ही 3-4 सवारी बैठाकर वो भी बिना हेलमेट और खुलखुला शराब की बोतले भी लहराते दिखें. तो वहीं कारों के बोनट, खिड़की और ऊपरी हिस्से में शराब पीकर कोहराम मचाने वालों ने भी पुलिस को कई बार चकमा दिया.