24/03/2023
खोज खबर देश राजनीति राजस्थान

किरोड़ीलाल मीणा की तबीयत बिगड़ी पुलिस पर लगाया जान से मारने का आरोप

किरोड़ीलाल मीणा की तबीयत बिगड़ी SMS हॉस्पिटल में करवाया

राजस्थान ख़बर: जयपुर में 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी वीरांगनाओं को पुलिस ने सुबह 3 बजे उठा दिया. वहीं वीरांगनाओं के परिजनों और सांसद किरोड़लाल मीणा के समर्थकों को थाने में बंद कर दिया गया. अब पुलिस ने सांसद किरोड़ीलाल मीणा को हिरासत में ले लिया है.  किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस पर हाथपाई करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, तीनों वीरागंनाओं को रात को 3 बजे धरनास्थल से उठाकर अलग-अलग प्राथमिक केंद्र में भर्ती करवाया गया. शहीद रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू जाट को उनके गांव गोविंदपुरा बासड़ी छोड़ा गया, जिसके बाद उन्हें अमरसर पीएचसी में भर्ती करवाया गया, हेमराज मीणा की पत्नी मधुलता को सांगोद प्राथमिक केंद्र और जीतराम गुर्जर की पत्नी सुंदरी गुर्जर को भरतपुर में रखा गया है. जानकारी मिलने के बाद सांसद किरोड़ीलाल मीणा सांगोद जा रहे थे.

किरोड़ीलाल मीणा सामोद में वीरांगना मंजू जाट के परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने सामोद थाने के पास बैरिकेट लगाकर रोक लिया.

घटना के बाद किरोड़ी लाल मीणा ट्वीट कर पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा ‘पुलिस का एक सांसद के साथ में यह कैसा व्यवहार है? हिरासत में लेने के लिए मेरे साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की गई, मेरे कपड़े फाड़ दिए गए; सरकार कान खोलकर सुन ले- इस तानाशाही के बाद मैं झुकने और रुकने वाला नहीं हूं। शहीदों की वीरांगनाओं को हर हाल में न्याय दिलवा कर रहूंगा’

Related posts

कोरोना पाॅजीटिव महिला अभ्यर्थी ने भी दी एलटी की परीक्षा

Web1Tech Team

महाराष्ट्र में बारिश के चलते 24 घंटे के भीतर 4 लोगों की मौत, NDRF की 14 और SDRF की छह टीमें तैनात; मृतकों की संख्या 99 पहुंची

Such Tak

जिला में 30 व्यक्ति पाए गए कोविड-19 संक्रमित

Web1Tech Team